घुसपैठ रोकने की कोशिश में कश्मीर में एक और सेना के जवान की शहादत
घुसपैठ रोकने की कोशिश में कश्मीर में एक और सेना के जवान की शहादत
जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ वक्त में आतंकी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. हालांकि भारतीय सेना की तरफ से भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. पुंछ सेक्टर में एलओसी पर एक जवान शहीद हो गया है.
हाइलाइट्स पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. मंगलवार तड़के LOC से घुसपैठ की कोशिश की गई. एनकाउंटर में एक लांस नायक शहीद हो गया.
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा (LOC) के पास आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया. हालांकि इस दौरान एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “सतर्क सैनिकों ने तड़के तीन बजे बट्टल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों की गोलीबारी का माकूल जवाब देकर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी.” कोर ने कहा, “भारी गोलीबारी के दौरान एक वीर जवान घायल हो गया. अभियान जारी है.”
सूत्रों के अनुसार, सैनिकों को कृष्णाघाटी के बट्टल अग्रिम क्षेत्र में आतंकवादियों के समूह की गतिविधियों का पता चला और उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. सूत्रों ने बताया कि लांस नायक सुभाष कुमार भीषण मुठभेड़ में घायल हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों को भी “नुकसान” पहुंचा है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सैनिक का पार्थिव शरीर पोस्टमॉर्टम के बाद सेना को सौंप दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इलाके में तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है. हाल के महीनों में जम्मू में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं, जिससे क्षेत्र में आतंकवाद के फिर से सिर उठाने की आशंका बढ़ गई है.
Tags: Indian Army news, Jammu kashir latest news, Poonch encounterFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 20:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed