जम्मू-कश्मीर HC ने फिर खोली नदीमर्ग नरसंहार केस की फाइल 2003 में हुई थी 24 कश्मीरी पंडितों की सामूहिक हत्या

न्यायमूर्ति संजय धर ने 21.12.2011 के आदेश को वापस लेने का अनुरोध स्वीकार कर लिया, जिसमें आपराधिक पुनरीक्षण याचिका खारिज कर दी गई थी. मार्च 2003 में मजहबी कट्टपंथियों द्वारा पुलवामा जिले में 24 कश्मीरी पंडितों की बेरहमी से सामूहिक हत्या कर दी गई थी.

जम्मू-कश्मीर HC ने फिर खोली नदीमर्ग नरसंहार केस की फाइल 2003 में हुई थी 24 कश्मीरी पंडितों की सामूहिक हत्या
हाइलाइट्सजम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने नदीमर्ग नरसंहार केस को रि-ओपन करने का आदेश दिया हैजस्टिस संजय धर ने 21.12.2011 के आदेश को वापस लेने का अनुरोध स्वीकार कर लियामजहबी कट्टपंथियों ने मार्च, 2003 में 24 कश्मीरी पंडितों की सामूहिक हत्या कर दी थी श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने एक दशक पहले क्लोज हो चुके नदीमर्ग नरसंहार केस (Nadimarg Massacre Case) को रि-ओपन करने का आदेश दिया है. मार्च 2003 में मजहबी कट्टपंथियों द्वारा पुलवामा जिले में 24 कश्मीरी पंडितों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. न्यायमूर्ति संजय धर ने 21.12.2011 के आदेश को वापस लेने का अनुरोध स्वीकार कर लिया, जिसमें आपराधिक पुनरीक्षण याचिका खारिज कर दी गई थी. नदीमर्ग में हुए कश्मीरों पंडितों के नरसंहार मामले में 2003 में जैनापोरा, शोपियां में धारा 302, 450, 395, 307, 120-बी, 326, 427 आरपीसी, 7/27 आर्म्स एक्ट और धारा 30 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में 7 लोगों का चालान किया गया था. जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट 15 सितंबर, 2022 को केस में अगली सुनवाई करेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jammu kashmir news, Kashmiri Pandits, Nadimarg massacreFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 09:37 IST