J&K: गांव में छिपे थे 3 आतंकवादी कई घंटों तक चली मुठभेड़ में सेना ने किया ढेर

Jammu Kashmir Terrorist Attack: 11 जून को एक सैन्य शिविर पर भी हमला किया गया था जिसमें पांच सैनिक और एक विशेष पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे. एक अन्य घटना में, आतंकवादियों ने एक पुलिस शिविर पर हमला किया और एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया.

J&K: गांव में छिपे थे 3 आतंकवादी कई घंटों तक चली मुठभेड़ में सेना ने किया ढेर
जम्मू. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों से साथ जारी मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने बताया कि जिले के गनदोह इलाके के बजाद गांव में सुबह 9.50 बजे के करीब मुठभेड़ शुरू हुई. एक अधिकारी ने कहा, “गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने एक घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया.” उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बलों के जवान छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचे तो उन्होंने उन पर गोलीबारी कर दी. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने कहा, “जारी ऑपरेशन में कुल तीन आतंकवादी मारे गए हैं.” मुठभेड़ स्थल से अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को बुधवार सुबह तलाशी अभियान शुरू करने पर तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली, जिसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया और कई घंटों तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सभी दहशतगर्दों को ढेर कर दिया. डोडा जिले में 11 और 12 जून को दो आतंकवादी हमले हुए थे. सुरक्षा बलों ने जम्मू डिविजन के डोडा, रियासी, पुंछ, राजौरी और किश्तवाड़ जिलों में कथित तौर पर सक्रिय करीब 70 विदेशी आतंकवादियों के खिलाफ व्यापक रणनीति तैयार की है. FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 19:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed