बारिश बाढ़ और जम्‍मू में 18 ट्रेनें रद्द जारी किए गए इमरजेंसी नंबर

Jammu Flood Train Updates: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, बाढ़ और क्लाउडबस्ट से तवी, चिनाब, झेलम उफान पर हैं. रेलवे ने 18 से ज्‍यादा ट्रेनों को इस वजह से रद्द कर दिया है. एनडीआरएफ, सेना राहत में जुटी हैं. प्रशासन ने हर जिले के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किया है.

बारिश बाढ़ और जम्‍मू में 18 ट्रेनें रद्द जारी किए गए इमरजेंसी नंबर