जल्‍लादों के दिन लदे: बदलने जा रहा फांसी का तरीका सरकार बना रही नया प्‍लान

फिल्‍मों में हमने देखा है कि जल्‍लाद के जरिए हत्‍या जैसे संगीन अपराधों के दोषियों को सजा-ए-मौत दी जाती है. आने वाले वक्‍त में यह नियम बदलने जा रहा है. जल्‍लादों की नौकरी जाने वाली है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि केंद्र सरकार अपराधी को फांसी पर लटकाने की जगह अन्‍य तरीकों से मौत की सजा देने पर विचार कर रही है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इस बात की जानकारी दी.

जल्‍लादों के दिन लदे: बदलने जा रहा फांसी का तरीका सरकार बना रही नया प्‍लान