IS से जुड़े आरोपियों ने भारत में खलीफा शासन की स्थापना के लिए काम किया: कर्नाटक पुलिस

कर्नाटक (Karnataka) के शिवमोगा (Shimoga) में इस सप्ताह की शुरुआत में गिरफ्तार किये गये इस्लामिक स्टेट (IS) से प्रेरित संदिग्ध आतंकवादी देश में खलीफा शासन की स्थापना और शरिया कानून लागू करना चाहते थे क्योंकि उनका मानना था कि भारत ने अभी तक अपनी स्वतंत्रता हासिल नहीं की है.

IS से जुड़े आरोपियों ने भारत में खलीफा शासन की स्थापना के लिए काम किया: कर्नाटक पुलिस
हाइलाइट्सकर्नाटक पुलिस का बड़ा खुलासा, IS से जुड़े हैं युवा आरोपी भारत में खलीफा का शासन स्‍थापित करना चाहते थे आरोपी शरिया कानून लागू करने सक्रिय थे शिवमोगा (कर्नाटक).  कर्नाटक (Karnataka) के शिवमोगा (Shimoga) में इस सप्ताह की शुरुआत में गिरफ्तार किये गये इस्लामिक स्टेट (आईएस) से प्रेरित संदिग्ध आतंकवादी देश में खलीफा शासन की स्थापना और शरिया कानून लागू करना चाहते थे क्योंकि उनका मानना था कि भारत ने अभी तक अपनी स्वतंत्रता हासिल नहीं की है. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. शिवमोगा के पुलिस अधीक्षक बीएम लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति देश में इन विचारों को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे थे. पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘उनकी (आरोपियों की) विचारधारा थी कि भारत ने अभी तक अपनी आजादी हासिल नहीं की है और देश को जो आजादी मिली है वह ब्रिटिश शासन से है. असली आजादी तब मिलेगी जब खलीफा शासन और उसके बाद शरिया कानून लागू होगा.’ उनके अनुसार इंजीनियर सैयद यासीन (21), इंजीनियरिंग के छात्र माज़ मुनीर अहमद (22) और शरीक (24) के खिलाफ 19 सितंबर को भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था. हिंसा के दौरान गिरफ्तार हुए व्‍यक्ति ने मॉड्यूल की जानकारी दी थी  शरीक फरार है जबकि अन्य दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संदिग्ध आतंकवादी आईएस द्वारा अपनाई गई विचारधारा को मानते हैं. पुलिस ने 15 अगस्त को एक युवक को चाकू मारने के आरोप में जिले में हिंसा के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. उन्होंने कहा कि उससे पूछताछ में आईएस के इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) शिवमोगा पुलिस के साथ इस मामले की जांच कर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: ISIS terrorists, KarnatakaFIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 23:26 IST