पशु तस्करी LIVE सीमांचल में ऐसे होती पुलिस की मिलीभगत से स्मगलिंग! देखें वीडियो
पशु तस्करी LIVE सीमांचल में ऐसे होती पुलिस की मिलीभगत से स्मगलिंग! देखें वीडियो
Bihar News: बिहार के सीमावर्ती जिलों से गोवंश की तस्करी का धंधा बदस्तूर है. सीमांचल में गौ तस्करी रोकना केंद्र और राज्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. रोजाना सैकड़ों गायों को अवैध तरीके से अररिया-पूर्णिया होते हुए किशनगंज की ओर ले जाया जाता है, जहां से इन्हें बंगाल और बांग्लादेश ले जाया जाता है. पशुओं की तस्करी का सच सामने लाने न्यूज18 ने पूरी गतिविधि रिकॉर्ड की जिसे आप कैमरे से Live देख सकते हैं.
हाइलाइट्सबिहार के सीमावर्ती जिलों में पशु तस्करी का काला खेल उजागर!किशनगंज के रास्ते बांग्लादेश की सीमा में ले जाए जाते हैं मवेशी.पुलिस की मिलीभगत से चलता है पशु तस्करी का पूरा नेटवर्क.
पूर्णिया से किशनगंज… नेशनल हाईवे से लाइव- नेशनल हाईवे पर न्यूज़ 18 की टीम इन तस्करों का इंतजार कर रही थी, अचानक हमारी नजर एक पिकअप वैन पर पड़ी जिसमें आधा दर्जन से भी ज्यादा मवेशियों को अवैध तरीके से बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था. पशुओं की तस्करी में सबसे अहम भूमिका स्थानीय पुलिस की होती है. पुलिसवाले नजराना वसूलने के लिए नेशनल हाईवे पर खड़े होते हैं और बड़े आराम से नजराना दे कर पशु तस्कर आगे बढ़ते जाते हैं.
न्यूज 18 के कैमरों ने साफ-साफ रिकॉर्डिंग की हर जगह पुलिसवाले पहले से मौजूद होते हैं और आम तौर पर पुलिसवालों को भी पता होता है कि तस्कर कब गुजरने वाले हैं और यही हुआ पूर्णिया किशनगंज हाइवे पर. गाय लदी हुई पिकअप वैन का न्यूज 18 की टीम पीछा कर रही थी. पिकप वैन में बैठे तस्करों ने पीछा करते हुए देख लिया था. न्यूज 18 का कैमरा को देख कर तस्कर सतर्क हो गए, लेकिन हमारी टीम ने पीछा करना नहीं छोड़ा.
नजराना लेते रंगे हाथों धराए पुलिसकर्मी
हमारी टीम पूर्णिया जिला के बायसी थाना क्षेत्र में पहुंची, जहां पर पुलिस की टीम नजराना लेने के लिए पहले से खड़ी थी. तस्करों ने पुलिस को नजराना देने के लिए गाड़ी रोकी और लगे हाथ न्यूज 18 टीम ने रंगे हाथ पुलिस के खेल को पकड़ लिया. पुलिस ने पहले नजराना लेकर तस्करों को छोड़ना चाहा, लेकिन हमारे कैमरे को देखकर पुलिस ने भी उन्हें पकड़ने का ड्रामा करना शुरू कर दिया. पहले तो तस्करों को पुलिस वाले ने वहां से भगा दिया. इसके बाद न्यूज 18 की टीम ने खुद तस्करों को पकड़ने का निर्णय लिया. सीमांचल में पशु तस्करी पर न्यूज18 की बड़ी पड़ताल देखिए… pic.twitter.com/Dvs92hSaNB
— up24x7news.com Bihar (@up24x7news.comBihar) September 18, 2022
करीब आठ से दस किलोमीटर पीछा करने के बाद न्यूज 18 के कैमरों ने तस्करों को पकड़ लिया. पीछे से पुलिस भी आई. एक बार फिर पुलिस ने उन्हें पकड़ने का ड्रामा किया और कहा इनको पकड़ कर थाने ले जाया जाएगा. पुलिस पर हमारी टीम को तनिक भी भरोसा नहीं था, लिहाजा हमने फिर से पुलिस और पशु तस्करों का पीछा करना शुरू कर दिया. इस दौरान रास्ते में कई लोगों ने हमें आगाह भी किया कि ये लोग खतरनाक हैं, जरा बचकर रहिएगा. फिर भी हमारी टीम नहीं रुकी और आगे बढ़ती रही.
थाने के सामने ही पुलिस का सरेंडर
पुलिस तस्करों को लेकर बायसी थाना पहुंची. हमारी टीम को लगा कि थाने में ले जाकर पुलिस इन पर कार्रवाई करेगी, लेकिन यहां तो पुलिसवालों ने बड़ा खेल कर दिया. थाने के गेट पर तस्करों की गाड़ी में बैठा पुलिस का जवान अचानक से उतर गया और उसने हमसे कहा कि तस्कर भाग गए. यह पूरा वाकया न्यूज 18 के कैमरे में कैद हो गया. न्यूज 18 ने दिखाया कि कैसे पुलिस की मिलीभगत से मासूम मवेशियों की तस्करी की जाती है. हालांकि इसके बाद से पुलिसकर्मी पूरे मामले से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Cattle SmugglingFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 08:53 IST