किसानों के लिए चलता फिरता ATM ये काम आपको बना देगा लखपति! होगी तिगुनी कमाई

कुंवर पाल पहले गांव में मजदूरी का काम किया करते थे. मजदूरी के काम से मुश्किल से खर्चा चल पाता था. उसके बाद घर पर अपने पुस्तैनी काम भेड़ पालन शुरू किया. जिससे आज वो अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.

किसानों के लिए चलता फिरता ATM ये काम आपको बना देगा लखपति! होगी तिगुनी कमाई
फर्रुखाबाद: भारत में लोग खेती-बाड़ी के साथ ही पशुपालन को भी अब विशेष महत्व देने लगे हैं. यहां के लोग अब गाय भैंस बकरी के साथ ही अब अधिक से अधिक कमाई कर रहे हैं. ऐसे कारोबार को करने लगे हैं जिसमें वह इन पशुओं से हटकर अन्य पशुओं का पालन करके अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस परिवर्तन में उन्हें कमाई भी हो रही है. तो दूसरी ओर नए विकल्प भी अब उनसे जुड़ गए हैं. आज कई राज्यों में भेड़ और बकरी पालन हो रहा है. इसी को लेकर फर्रुखाबाद में भी अब भेड़ पालन जोरों से आगे बढ़ रहा है और कमाई भी लाखों में हो रही है. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के नगला पाल गांव निवासी अजीत के साथ हुआ. कुंवर पाल पहले गांव में मजदूरी का काम किया करते थे. मजदूरी के काम से मुश्किल से खर्चा चल पाता था. उसके बाद घर पर अपने पुस्तैनी काम भेड़ पालन शुरू किया. जिससे आज वो अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. खेतीबाड़ी से कमाई अजीत ने बताया कि वह पहले मजदूरी किया करता थे. मजदूरी के काम से परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो जाता था. ऐसे में जब वह घर ही परेशान रहते थे. तभी उसके मन में एक आइडिया आया क्यों न भेड़ पालन किया जाए. उनके घर में 15 भेड़ पहले से थी और 45 भेड़ खरीद कर भेड़ पालन की शुरुआत कर दी. आज अजीत भेड़ पालन से महीने में 50 से 60 हजार मुनाफा कमा रहे हैं. वहीं इसके साथ-साथ खेती भी कर रहा है. अजीत बताते हैं कि हम खेती-बाड़ी के साथ-साथ बकरी पालन का काम करते हैं. भेड़ पालन हमारा पार्ट टाइम जॉब है. इसमें प्रतिदिन 5 से 6 घंटा देते हैं और मुनाफा भी बेहतर हो जाता है. किसान के लिए चलता फिरता है एटीएम वहीं भेड़ से निकलने वाली जैविक उर्वरक जो की 8 से 10 प्रति किलो बिक जाता है. रोज 200 से 300 रुपया इससे भी निकल जाता है. अजीत अभी दो नस्ल की भेड़ पालन करता है. एक गुजरी नस्ल जो की देसी भेड़ है, वहीं इसके अलावा गद्दी, मगरा नस्ल की भेड़ पालन भी कर रखा है. कुंवर पाल ने कहा कि कश्मीर जो कि ठंडा प्रदेश है. वहां पर मांस का काफी क्रेज है. ऐसे में भेड़ पालन हमारे लिए काफी फायदेमंद है. यहां पर भेड़ पालन छोटे तबके के किसान के लिए चलता फिरता एटीएम है. भेड़ का बच्चा जो आसानी से बिक जाता है वहीं सर्दियों के दिनों में ऊन भी अत्यधिक मिलता और बिक्री हो जाता हैं. फिलहाल कुंवर पाल भेड़ पालन से खुश है और परिवार का जीवन भी आनंदित है महीने की कमाई भी अच्छी हो रही है. आमदनी का जरिया ज्यादातर बेरोजगार युवा इस समय पर दुबा भेड़ पालन को अपनी आमदनी का जरिया बना रखा है. इसमें थोड़ी ही पूंजी से कमाई हो रही हैं. भेड़ के बच्चे सस्ती कीमत पर आसानी से मिल जाते हैं और 3 महीने का बच्चा खरीदने से काफी फायदा होता है. दरअसल 3 महीने में खरीदे और 9 से 10 महीने में यह वयस्क हो जाता है और डेढ़ साल के अंदर ही आपको इससे चार और बच्चे मिलने लगते हैं. वहीं यह रोजगार आपको आगे बढ़ाने के लिए और 2 साल तक बच्चों को न बेचें तो आपके यहां पर इनकी संख्या बढ़ने के साथ ही कमाई भी बढ़ जाएगी. Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 08:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed