MRSAM के एक फायर से हिल गया पाक दुनिया सबसे घातक है एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम

PAK FEAR OF MRSAM: पाकिस्तान के पास मिसाइलों की भरमार है. चीन की मदद से उसने काफी कुछ इकट्ठा कर लिया है. पाक की नेवी को चीन ही नई शक्ल दे रहा है. पाक के हर मिसाइल हमले की काट भारत के पास पलहले से ही मौजूद है. एक भी मिसाइल या कोई एरियल अटैक भारत की जमीन या जंगी जहाजों पर करने की कोशिश भी करेगा तो MRSAM सभी से निपट लेगा. भारतीय सेना के तीनों अंगों के पास इजरायल और डीआरडीओ ने मिलकर तैयार किए गए MRSRM मौजूद है

MRSAM के एक फायर से हिल गया पाक दुनिया सबसे घातक है एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम