कमल हासन का तृषा कृष्णन पर Banana Joke हुए ट्रोल
कमल हासन और त्रिषा कृष्णन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ठग लाइफ में बिजी हैं जिसका दोनों स्टार जोरशोर से प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच अभिनेता ने अपनी को-स्टार के साथ बनाना रिमार्क्स किया है जिसे लोग अलग- अलग तरह से ले रहे हैं.
