अब चमचमाती मिलेगी आपकी ट्रेन रेलवे बताई इसकी वजह आप भी जानें

गली बार जब आप ट्रेन से सफर करने जाएंगे तो ट्रेन चमचमाती हुई मिलेगी. साफ -सफाई देखकर आप कहेंगे, वाह क्‍या ट्रेन है. इतना ही नहीं, ट्रेन पहले के मुकाबले वाशिंग प्‍लांट से बाहर जल्‍दी आएगी. रेलवे ने 82 ऑटोमैटिक कोच वॉशिंग प्लांट शुरू किए, जिससे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत कई शहरों में ट्रेनें 10-15 मिनट में चमकेंगी और 80-85 प्रतिशत पानी की बचत होगी.

अब चमचमाती मिलेगी आपकी ट्रेन रेलवे बताई इसकी वजह आप भी जानें