INS माहे: पनडुब्बियों का काल बनने को तैयार टारपीडो से लैस नया हथियार

Indian Navy ASW Sship: भारतीय नौसेना 24 नवंबर को INS माहे को मुंबई में कमीशन करने जा रही है. यह स्वदेशी उथले समुद्री युद्धक पोत टारपीडो, पनडुब्बी-रोधी रॉकेट और आधुनिक सोनार प्रणाली से लैस है. कम गहराई वाले पानी में दुश्मन पनडुब्बियों का शिकार करने के लिए इसे खास तौर पर डिजाइन किया गया है.

INS माहे: पनडुब्बियों का काल बनने को तैयार टारपीडो से लैस नया हथियार