INS माहे: पनडुब्बियों का काल बनने को तैयार टारपीडो से लैस नया हथियार
Indian Navy ASW Sship: भारतीय नौसेना 24 नवंबर को INS माहे को मुंबई में कमीशन करने जा रही है. यह स्वदेशी उथले समुद्री युद्धक पोत टारपीडो, पनडुब्बी-रोधी रॉकेट और आधुनिक सोनार प्रणाली से लैस है. कम गहराई वाले पानी में दुश्मन पनडुब्बियों का शिकार करने के लिए इसे खास तौर पर डिजाइन किया गया है.