एयरक्राफ्ट कैरियर से मिग-29K ने भरी उड़ान खदेड़ दिया पाकिस्तान का टोही विमान

OPERATION SINDOOR: अरब सागर में पाकिस्तान पहले सिर्फ़ कुछ नॉटिकल मील दूर तक ही ऑपरेट करता था लेकिन जब ये चीन ने उसकी नौसेना को नए सिरे से आकार देनी शुरू किया वो अब अपनी मांद से बाहर निकल कर हाई सी तक आने लगा. ऑपरेशन सिंदूर से पहले ही पाकिस्तानी नेवी अपना दम दिखाने की कोशिश खूरू की थी. अभ्यास के नाम पर पाक नेवी ने NAVAREA वॉर्निंग तक जारी कर दी थी. भारतीय नौसेना अपने जंगी जहाजों की मानो फौज उतार दी थी. सूत्रों की मानें तो अभ्यास को छोड़ दें तो इतने वॉरशिप कभी एक साथ क्लोज कॉर्डिनेशन में अरब सागर में मौजूद नहीं हुए. पाकिस्तान को ऐसा खौफ में डाल दिया कि उसके वॉरशिप कराची हार्बर से बाहर आने की सोच भी नहीं पा रहे थे.

एयरक्राफ्ट कैरियर से मिग-29K ने भरी उड़ान खदेड़ दिया पाकिस्तान का टोही विमान