48 km दूर से चीन-पाक पर बरसेगी मौत 7000 करोड़ रुपये से खरीदी जा रही 307 तोप

ATAGS GUN SYSTEM: कारगिल की लड़ाई के बाद कभी एसा मौका ही नही आया की किसी भी आर्टिलरी तोप का इस्तेमाल किया जा सके. लद्दाख में चीन के साथ तनातनी के दौरान बड़ी तेजी में आर्टिलगी गन को तैनात कर दिया गया था. अगर हम पाकिस्तान और चीन की आर्टिलरी तोपों की मारक क्षमता और संख्या की बात करे तो पाकिस्तान के पास 3000 के आसपास तोपें है. किसी की भी मारक क्षमता 30 किलोमीटर से कम ही है तो वही चीन के पास 7000 से भी ज़्यादा आर्टिलेरी गन है और वो मारक क्षमता में हमारे बराबर ही है.

48 km दूर से चीन-पाक पर बरसेगी मौत 7000 करोड़ रुपये से खरीदी जा रही 307 तोप