भारत-कतर के राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे होने पर होगा जश्न PM मोदी ने कतर के अमीर से की चर्चा
भारत-कतर के राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे होने पर होगा जश्न PM मोदी ने कतर के अमीर से की चर्चा
2023 में भारत और कतर के राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत और कतर ने संयुक्त रूप से समारोह आयोजित करने के लिए सहमत हुए है. इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने अमीर तमीम बिन हमद अल थानी से चर्चा की है.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी से बातचीत की. दोनों नेता 2023 में भारत और कतर के राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में संयुक्त रूप से समारोह आयोजित करने के लिए सहमत हुए. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कतर में फुटबॉल विश्व कप के सफल आयोजन के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं भी दीं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी से बात कर खुश हूं. दिवाली की शुभकामनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं और कतर में फीफा विश्व कप के सफल आयोजन के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. हम 2023 में भारत-कतर के बीच राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में संयुक्त रूप से समारोह आयोजित करने को सहमत हुए हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Pm narendra modi, QatarFIRST PUBLISHED : October 29, 2022, 19:08 IST