भारत हमला करेगा कहने वाले पाक मंत्री का X ब्लॉक शहबाज का यूट्यूब भी बंद

India-Pakistan War Live: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते काफी नाजुक हो गए हैं. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नेताओं और सेना की रातों की नींद उड़ी हुई हैं. पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर सेना के अधिकारियों संग रात-रात भर बैठक कर रहे हैं. डर सता रहा है कि भारत कहीं हमला ना कर दे. उससे पहले तैयारी कर रहे हैं. इधर पाकिस्तानी मंत्री ने कहा था कि भारत 24 से 36 घंटे में हमला करेगा, इसके बाद से उनका एक्स चैनल बैन कर दिया है.

भारत हमला करेगा कहने वाले पाक मंत्री का X ब्लॉक शहबाज का यूट्यूब भी बंद