भारतीय नौसेना में शामिल होगी ऑटोनोमस बोट चीन और अमेरिका में ड्रोन बोट की होड़
AUTONOMOUS SURFACE CRAFT: ऑटोनोमस नेविगेशन तकनीक को पहले बड़े जंगी जहाजों में शामिल करने में दुनिया की बड़ी नौसेना हिचकिचा रही थी, लेकिन छोटी बोट जिन्हें नौसेना में कटर के नाम से जाना जाता है, उन पर ये तकनीक इस्तेमाल की गई. आज अमेरिका, चीन, रूस भारत के अलावा जर्मनी, इज़राइल, सिंगापुर, यूके और फ्रांस इस तरह के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.