वीकेंड का मजा होगा किरकिरा संडे तक हालात बेकाबू IMD ने जारी की चेतावनी

IMD Weekend Weather Alert: सर्दी के मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. देश के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद मैदानी हिस्‍सों में तापमान लुढ़कने लगा है. IMD ने अब शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की है.

वीकेंड का मजा होगा किरकिरा संडे तक हालात बेकाबू IMD ने जारी की चेतावनी
कोलकाता. सर्दी का मौसम आते ही सूर्य की तपिश का प्रभाव कम होने लगा है. ऊंचे पहाड़ी और पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी ने फिजां को बदलकर रख दिया है. खास बात यह है कि इसका असर अब देश के मैदानी हिस्‍सों में भी दिखने लगा है. बदलते मौसमी हालात को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट कर आमलोगों को सावधान रहने की सलाह दी है. IMD ने वीकेंड में मौसम के तल्‍ख तेवर को देखते हुए चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिम बंगाल के कई जिले रविवार 15 दिसंबर 2024 तक शीतलहर की चपेट में रह सकते हैं. इसका असर पड़ोसी राज्‍य बिहार और झारखंड में पड़ सकता है. बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से पारा लगातार गिर रहा है. Tags: Cold wave, IMD alert, IMD forecast, West bengal newsFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 16:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed