भारत में 250 अरब डॉलर के वैल्यूएशन वाले 100 यूनिकॉर्न 63 अरब डॉलर जुटाने में कामयाब

निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग के 10वें दीक्षांत समारोह में कहा कि अमेरिका की मशहूर सिलिकॉन वैली में करीब 25 फीसदी स्टार्टअप का प्रबंधन भारतीय मूल के लोगों के हाथों में ही है जो देश के लिए बेहद गर्व की बात है.

भारत में 250 अरब डॉलर के वैल्यूएशन वाले 100 यूनिकॉर्न 63 अरब डॉलर जुटाने में कामयाब
चेन्नई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को कहा कि भारत में 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न कंपनियां हैं जिनका कुल मूल्य 250 अरब डॉलर है और ये यूनिकॉर्न पिछले कुछ वर्षों में 63 अरब डॉलर से अधिक फंड जुटाने में सफल रहे हैं. बता दें कि एक अरब डॉलर से ज्यादा वैल्यूएशन वाले स्टार्टअप को यूनिकॉर्न कहा जाता है. सिलिकॉन वैली में करीब 25 फीसदी स्टार्टअप का प्रबंधन भारतीय मूल के लोगों के हाथों में सीतारमण ने तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग (Indian Institute of Information Technology, Design and Manufacturing) के 10वें दीक्षांत समारोह में कहा कि अमेरिका की मशहूर सिलिकॉन वैली में करीब 25 फीसदी स्टार्टअप का प्रबंधन भारतीय मूल के लोगों के हाथों में ही है जो देश के लिए बेहद गर्व की बात है. मार्केट से अब तक 63 अरब डॉलर जुटाने में कामयाब रहे हैं यूनिकॉर्न वित्त मंत्री ने कहा कि देश में स्टार्टअप परिवेश बहुत अच्छी तरह से विकसित हुआ है और इन सभी 100 यूनिकॉर्न का कुल मूल्य 250 अरब डॉलर है. ये यूनिकॉर्न कैपिटल मार्केट से अब तक 63 अरब डॉलर जुटाने में कामयाब रहे हैं. ये भी पढ़ें- OPINION: मोदी सरकार के प्रयासों से भारत ने पहली छमाही में यूनिकॉर्न की संख्या के मामले में चीन को पछाड़ा उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी एंटरप्रेन्योर बन सकते हैं और दूसरे लोगों को रोजगार दे सकते हैं. यह ऐसी जगह नहीं है जहां एंटरप्रेन्योरशिप चिंता की बात हो या इसमें जोखिम हो. इसमें जोखिम हो सकता है लेकिन यह संभव है कि आप सभी अपने दम पर एंटरप्रेन्योर बन जाएं.’’ सीतारमण ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का जिक्र किया जिसमें उन्होंने ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान’ का नारा दिया था. वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘जय विज्ञान और जय अनुसंधान में आपका योगदान सामने आएगा और यही 2047 में देश के 100वें स्वतंत्रता दिवस तक भारत को टेक्नोलॉजी सेक्टर में आगे बढ़ाएगा और इसे आधुनिक देश बनाएगा.’’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Finance Minister, Nirmala sitharamanFIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 22:21 IST