यूएनएससी में आतंकवाद पर भारत की चीन को दो टूक कहा-दोहरा मानक घातक

India slams China on terrorism: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की राजदूत रुचिरा कंबोज ने चीन के दोहरे रवैये पर कड़ा ऐतराज जताया और कहा कि अगर आतंकवाद जैसे आम खतरों पर सभी देश एक साथ नहीं होंगे तो इससे मुश्किलें पैदा होंगी. उन्होंने प्रचार करते समय दोहरे मानकों को अपनाने के लिए चीन को आड़े हाथों लिया.

यूएनएससी में आतंकवाद पर भारत की चीन को दो टूक कहा-दोहरा मानक घातक
हाइलाइट्सहाल ही में एक पाकिस्तानी आतंकी को यूएनएससी में सूचीबद्ध करने की कोशिश को चीन ने नाकाम कर दियाभारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर सभी देशों को एक साथ आने का आह्वान किया भारत ने सुरक्षा परिषद में एक बार फिर सुधार की वकालत की नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आतंकवाद पर चीन हमेशा पाकिस्तान की तरफदारी करता है और पाकिस्तानी आतंकी को ग्लोबल सूची में लाने की भारत की हर कोशिश को नाकाम कर देता है. इस मुद्दे पर भारत ने चीन का नाम लिए बगैर जमकर लताड़ लगाई है. यूएनएससी ब्रीफिंग में भारत की राजदूत रुचिरा कंबोज ने कहा कि आतंकवाद पर जबरदस्ती या एकतरफा कार्रवाई जो यथास्थिति को बदलने का प्रयास करती है, सामान्य सुरक्षा का अपमान है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर सभी देशों को एक साथ आने का आह्वान किया और देशों से कहा कि प्रचार करते समय दोहरे मानकों में शामिल न हो. भारत की ओर यह प्रतिक्रिया उस समय आई है जब चीन ने पाकिस्तान आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को सुरक्षा परिषद प्रतिबंध समिति के तहत सूचीबद्ध करने के भारत के प्रस्ताव को बाधित कर दिया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: China, India, United Nation, UNSCFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 06:53 IST