भारत-चीन वर्ल्‍ड पॉल‍िसी तय कर रहे चीनी राजदूत ने कही ट्रंप को चुभने वाली बात

India China Relations: चीन के राजदूत ने सीधे तौर पर कहा कि भारत और चीन अपने विकास और रणनीतिक सहयोग में स्वतंत्र निर्णय लेने में सक्षम हैं. उन्होंने क‍िसी तीसरे की जरूरत नहीं. वे खुद मिलकर वैश्व‍िक रणनीत‍ि तय कर लेंगे.

भारत-चीन वर्ल्‍ड पॉल‍िसी तय कर रहे चीनी राजदूत ने कही ट्रंप को चुभने वाली बात