दिल्ली से लखनऊ जाने का बढ़ गया खर्च ताजमहल देखना और मथुरा घूमना भी हुआ महंगा
दिल्ली से लखनऊ जाने का बढ़ गया खर्च ताजमहल देखना और मथुरा घूमना भी हुआ महंगा
Delhi to Lucknow : दिल्ली या नोएडा से लखनऊ जाना अब महंगा हो गया है. इतना ही नहीं आप आगरा या मथुरा भी आते-जाते हैं तो अब ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. इस सफर के लिए आपको कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा, इसकी पूरी डिटेल हम आपको रूट बाई रूट दे रहे हैं.
हाइलाइट्स NHAI ने 3 जून यानी सोमवार से देशभर के टोल प्लाजा पर दरें बढ़ा दी हैं. देशभर के टोल प्लाजा पर टोल की दरें एकमुश्त 5 फीसदी बढ़ा दी हैं. दिल्ली से लखनऊ जाने के लिए आपको 56.25 रुपये ज्यादा टोल चुकाने होंगे.
नई दिल्ली. दिल्ली और नोएडा से रोजाना हजारों की संख्या में लोग लखनऊ आते-जाते हैं. अगर आप भी उनमें शामिल हैं तो अब आपकी जेब पर बोझ बढ़ने वाला है. सोमवार यानी 3 जून के बाद आपके लिए लखनऊ-दिल्ली आना जाना महंगा हो जाएगा. इतना ही नहीं अगर आप लखनऊ से आगरा ताजमहल देखने या मथुरा घूमने जा रहे तो भी ज्यादा खर्चा करना पड़ेगा. इसी तरह, अगर कोई दिल्ली से मथुरा घूमने का प्लान बनाता है या ताजमहल की खूबसूरती निहारने जा रहा तो उसे भी 3 जून के बाद ज्यादा जेब ढीली करने के लिए तैयार रहना होगा. अचानक यह खर्चा क्यों बढ़ गया है, इसकी पूरी डिटेल हम आपको दे रहे हैं.
दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 3 जून यानी सोमवार से देशभर के टोल प्लाजा पर दरें बढ़ा दी हैं. लिहाजा अब दिल्ली से लखनऊ आना-जाना भी महंगा हो गया है. दिल्ली से मथुरा, जेवर और आगरा जाने के लिए भी अगर आप एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं तो ज्यादा शुल्क चुकाना पड़ेगा. इसकी वजह ये है कि एनएचएआई ने 3 जून से देशभर के टोल प्लाजा पर टोल की दरें एकमुश्त 5 फीसदी बढ़ा दी हैं. इसका मतलब है कि अगर आपको पहले किसी टोल पर 100 रुपये का शुल्क देना पड़ता था तो अब 105 रुपये चुकाने पड़ेंगे. ऐसे में देखते हैं कि दिल्ली या नोएडा से लखनऊ जाने के लिए अब कितना रुपया खर्च करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें – चढ़ते बाजार में भी बेखौफ होकर लगाएं पैसा, कमा लेंगे बंपर मुनाफा, दिग्गज निवेशक ने कहा- पैसा बनाने का एक ही मंत्र
लखनऊ तक कुल कितना बढ़ा खर्च
दिल्ली या नोएडा से लखनऊ तक जाने के लिए आपको पहले यमुना एक्सप्रेसवे और फिर ताज यानी आगरा एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करना पड़ता है. इन दोनों एक्सप्रेसवे से लखनऊ तक जाने में अभी कुल 1,125 रुपये का टोल लगता है. एनएचएआई ने 5 फीसदी दर बढ़ा दी है तो 3 जून से आपको 56.25 रुपये ज्यादा टोल चुकाने होंगे. इस तरह आपका कुल टोल शुल्क बढ़कर 1181.25 रुपये हो जाएगा.
कहां कितना लगता है टोल
सबसे पहले बात करते हैं यमुना एक्सप्रेसवे की. इस पर चलते समय आपको 3 जगह टोल चुकाने होते हैं. जेवर टोल प्लाजा पर पहले शुल्क 125 रुपये, मथुरा टोल पर 160 रुपये और आगरा टोल पर 145 रुपये था. इस तरह कुल टोल 430 रुपये हुआ जो दिल्ली या नोएडा से आगरा तक जाने के लिए देना पड़ता था. नई दरें लागू होने के बाद इसमें 21.5 रुपये का इजाफा हो जाएगा और कुल टोल बढ़कर 451.5 रुपये हो जाएगा.
लखनऊ से अगरा तक कितना बढ़ा बोझ
लखनऊ से आगरा तक जाने लिए अगर आप ताज एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं तो अभी 655 रुपये का टोल चुकाना पड़ता है. इसमें 5 फीसदी की और बढ़ोतरी कर दी गई है, जो 32.75 रुपये होगी. इस तरह आपको कुल टोल 687.75 रुपये चुकाने होंगे. इसी तरह, अगर आपको आगरा से वापस लखनऊ जाना है तो भी 687.75 रुपये का ही टोल चुकाना होगा.
Tags: Business news, Toll plaza, Toll Tax New Rate, Yamuna Expressway, Yamuna Expressway Toll TaxFIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 19:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed