IGI Airport: बेलगाम हुई कस्टम! 4 बार लगी HC से फटकार पैसेंजर्स फिर भी परेशान
Delhi Airport Customs: पिछले बीस दिनों में दिल्ली हाईकोर्ट अलग-अलग मामलों में कई बार कस्टम को फटकार लगा चुकी है. सभी मामलों में कस्टम को पैसेंजर से जब्त किया गया सोना रिलीज करने को कहा गया है. लगातार सामने आ रहे मामलों से सवाल खड़ा होता है कि क्या कस्टम अफसर अपनी मनमानी कर रहे हैं?
