पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम की पुण्यतिथि पर आईएएस अधिकारी ने शेयर किया उनका दिल को छू लेने वाला वीडियो देखते ही दीवना हुआ सोशल मीडिया
पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम की पुण्यतिथि पर आईएएस अधिकारी ने शेयर किया उनका दिल को छू लेने वाला वीडियो देखते ही दीवना हुआ सोशल मीडिया
IAS officer post Dr APJ Abdul Kalam emotional video: आज देश अपने प्रिय पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 7वीं पुण्यतिथि मना रहा है. इस मौके पर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने उनका एक दिल छूने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है. अब तक एक लाख से ज्यादा बार इस वीडियो को देखा गया है.
हाइलाइट्सपूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने वीडियो में मां के चेहरे पर हर रोज मुस्कान लाने का संदेश दिया है पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की आज 7वीं पुण्यतिथि हैआएएस अधिकारी अवनीश शरण प्रेरणादायी पोस्ट शेयर करते रहते हैं
नई दिल्ली. भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की आज 7वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर देश उन्हें अपना श्रद्धांजलि दे रहे हैं. लेकिन आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने उन्हें सबसे बेशकीमती श्रद्धांजलि दी है. अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उनका एक वीडियो शेयर किया जो देखते ही देखते ही सोशल मीडिया पर लोगों को दीवना बना दिया है. इस वीडियो ने लोगों के दिलों को छू लिया है. अब तक इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि इस वीडियो को हजारों लोगों ने रीट्विट भी किया है जिससे हजारों लोगों ने इस वीडियो को देखा है. एक तरह से यह वीडियो वायरल हो चुका है.
इस वीडियो में है डॉ कलाम का संदेश
इस वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का एक संदेश है जो वे वहां उपस्थित लोगों से पढ़वा रहा है. यह बेहद दिल को छू लेने वाला संदेश हैं. वीडियो में डॉ कलाम मां के बारे में बता रहे हैं. वे कह रहे हैं कि मां के चेहरे पर मुस्कान लाना कितना सुकून देने वाला पल होता है. वे कहते हैं, मैं अब मां के चेहरे पर मुस्कान की बात करूंगा. तिरुपति में एक बैठक में, मैंने बच्चों से एक शपथ लेने के लिए कहा, मैं यहां भी आपसे यही करने के लिए कहूंगा, हालांकि यह युवाओं के लिए है यानी 20 साल से कम के लिए लेकिन यहां भी कुछ लोग हैं. लेकिन बड़े लोग भी इसकी शपथ ले सकते हैं. डॉ कलाम ने शपथ दिलाते हुए कहा, मेरे साथ दोहराइए, “आज से मैं अपनी मां के चेहरे पर हर रोज़ मुस्कान लाऊंगा”
https://twitter.com/AwanishSharan/status/1552148424728154112
मां का मुस्कुराना पूरे परिवार का मुस्कुराना
डॉ कलाम ने इसे समझाते हुए बताया कि हममें से सभी को यह काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मां का मुस्कुराना पूरे परिवार का मुस्कुराना है. उन्होंने कहा कि जब मैं तिरुपति में इसके बाद कुछ माता-पिता से पूछा कि आपके बच्चे ऐसा करते हैं तो उनके चेहरे पर खुशी आ गई. उन्होंने कहा, मुझे इस बात की बहुत खुशी मिली कि एक छोटा सा प्रयास लोगों के जीवन में किस तरह से मदद करता है. आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, हर रोज़ अपमी मां के चेहरे पर लाएं मुस्कान. अवनीश शरण अक्सर सोशल मीडिया पर प्रेरणास्पद वीडियो या पोस्ट शेयर करते रहते हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने बताया था कि वे 13 बार परीक्षा में असफल हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Dr. APJ Abdul Kalam, IAS, Trending news, Viral videoFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 17:46 IST