महाराष्ट्र का सियासी संकटः एकनाथ शिंदे आज राज्यपाल से कर सकते हैं मुलाकात मिलने के लिए मांगा समय
महाराष्ट्र का सियासी संकटः एकनाथ शिंदे आज राज्यपाल से कर सकते हैं मुलाकात मिलने के लिए मांगा समय
महाराष्ट्र की राजनीति में अस्थिरता लाने वाले एकनाथ शिंदे प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से आज मुलाकात कर सकते हैं. एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल से मुलाकात के लिए समय मांगा है.
मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में अस्थिरता लाने वाले एकनाथ शिंदे प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से आज मुलाकात कर सकते हैं. एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल से मुलाकात के लिए समय मांगा है. एकनाथ शिंदे स्पेशल विमान से मुम्बई में आकर राज्यपाल को पत्र देने की तैयारी में हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सीएम की कुर्सी को लेकर सस्पेंस लगातार बरकरार है. कभी शिवसेना के वफादार सैनिक माने जाने वाले एकनाथ शिंदे अपनी ही पार्टी की सरकार के लिए खतरे का कारण बन गए हैं. पार्टी से बगावत कर कुछ विधायकों को साथ ले गए बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ 40 विधायक हैं. वहीं इस बीच उद्धव ठाकरे ने आज अपनी कैबिनेट की बैठक बुलाई है.
शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि पार्टी के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह किया कि वो भारतीय जनता पार्टी के साथ फिर से गठबंधन कर लें. इस बीच गुजरात के सूरत में एक होटल में रखे गए विधायकों को एक स्पेशल फ्लाइट से असम भेज दिया गया है. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि वो सब बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व और उनकी भूमिका को आगे ले जाना चाहते हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक शादी के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने महाराष्ट्र की राजनीतिक संकट को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की उद्धव सरकार का अब जाने का समय आ गया है. शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे हैं. एकनाथ शिंदे के साथ इस समय 36 विधायक हैं, जो उद्धव से बेहद नाराज हैं.
इसके अलावा रामदास आठवले ने कहा कि शिवसेना के लोगों का कहना था कि बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं था. इसलिए शिवसेना के बहुत सारे विधायकों ने शिवसेना के खिलाफ निर्णय लिया है. केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र के नेता रामदास अठावले ने दावा किया कि बहुत जल्दी देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनने वाली है. एकनाथ शिंदे को साथ लेकर बीजेपी सरकार बनाएगी,
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: MaharashtraFIRST PUBLISHED : June 22, 2022, 07:51 IST