संजय राउत को नहीं मिली राहत कोर्ट ने 14 दिनों के लिए बढ़ाई न्यायिक हिरासत
संजय राउत को नहीं मिली राहत कोर्ट ने 14 दिनों के लिए बढ़ाई न्यायिक हिरासत
‘पात्रा चॉल स्कैम’ मामले में संजय राउत को राहत नहीं मिल पाई है. अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है. राउत एक महीने से अधिक समय से न्यायिक हिरासत में हैं.
मुंबई. शिवसेना सांसद संजय राउत पर चल रहे मनी लाउंड्रिंग के मामले में अदालत का फैसला आया है. इस मामले में सोमवार को स्पेशल कोर्ट ने संजय राउत की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है. इससे पहले 5 सितंबर को ईडी की स्पेशल कोर्ट ने संजय राउत की हिरासत को 19 सितंबर तक बढ़ा दिया था. राउत 1 महीने से अधिक समय से न्यायिक हिरासत में हैं.
राज्यसभा सांसद संजय राउत को बीते 1 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई के गोरेगांव इलाके में बनी ‘पात्रा चॉल स्कैम’ मामले में राउत को गिरफ्तार किया था. ईडी ने पिछले हफ्ते चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें संजय राउत को आरोपी बनाया गया. जिसके बाद राउत ने जमानत के लिए विशेष अदालत का रुख किया है.
14 दिनों के लिए बढ़ाई न्यायिक हिरासत
इस मामले में विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने संज्ञान लेते हुए राउत के सहयोगी प्रवीन राउत समेत सभी आरोपियों को समन जारी किया. अदालत ने सोमवार को संजय राउत की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ा दी.
इस मामले की सुनवाई 21 सितंबर तक के लिए रोक दी गई थी. क्योंकि संजय राउत के वकील ने चार्टसीट की स्टडी करने का हवाला देकर अपनी याचिका में और आधार जोड़ने के लिए समय मांगा था. ईडी की जांच ‘पात्रा चॉल स्कैम’ में राउत की पत्नी और बाकी आरोपियों से जुड़ी हुई थी.
ईडी ने जमानत अर्जी का किया विरोध
संजय राउत की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए ईडी ने पिछले हफ्ते राउत को मामले में मुख्य भूमिका निभाने वाला बताया था. साथ ही ईडी ने राउत की एक दलील का खंडन भी किया था. जिसमें राउत ने कहा था कि उनके खिलाफ कार्रवाई किसी द्वेष या राजनीतिक प्रतिशोध के चलते की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Enforcement directorate, Latest News, Mumbai, Politics, Sanjay raut, Scam, Shiv senaFIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 18:22 IST