सावरकर विवाद के बीच राहुल गांधी ने फोन पर जाना संजय राउत का हाल शिवसेना सांसद ने कही बड़ी बात

Rahul Gandhi Sanjay Raut Phone Call: राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने ऐसे समय में राहुल गांधी की प्रशंसा की है, जब वह (राहुल) वी. डी. सावरकर पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर आलोचना का सामना कर रहे हैं. राहुल ने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान महाराष्ट्र में पिछले दिनों दावा किया था कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और भय के चलते उन्होंने माफीनामा लिखा था.

सावरकर विवाद के बीच राहुल गांधी ने फोन पर जाना संजय राउत का हाल शिवसेना सांसद ने कही बड़ी बात
हाइलाइट्ससावरकर पर की गई टिप्पणी के बाद राहुल ने किया संजय राउत को फोनसंजय राउत ने ट्वीट इसे बताया इंसानियत की निशानी मुंबई. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फोन कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना है. इसके साथ ही राउत ने कहा कि ‘‘राजनीतिक कटुता’’ के समय में इस तरह का व्यवहार कम ही देखने को मिलता है. राउत ने कहा कि गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को बड़े पैमाने पर लोगों का समर्थन मिल रहा है, क्योंकि वह ‘‘प्रेम और करुणा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.’’ राज्यसभा सदस्य राउत ने ऐसे समय में राहुल गांधी की प्रशंसा की है, जब वह (राहुल) वी. डी. सावरकर पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर आलोचना का सामना कर रहे हैं. राहुल ने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान महाराष्ट्र में पिछले दिनों दावा किया था कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और भय के चलते उन्होंने माफीनामा लिखा था. संजय ने ट्वीट कर दी जानकारी संजय राउत ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘कुछ मुद्दों पर भारी मतभेद होते हुए भी अपने राजनीतिक सहयोगी से उनका हाल-चाल पूछना इंसानियत की निशानी है. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के अपने व्यस्त कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कल मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने के लिए फोन किया था.’’ सहानुभूति की सराहना हाल में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत पाने वाले राउत ने कहा, ‘‘110 दिन जेल में बिताने वाले एक राजनीतिक सहयोगी के दर्द को महसूस करने की उनकी सहानुभूति की, मैं सराहना करता हूं. राजनीतिक कटुता के दौर में ऐसा व्यवहार कम ही देखने को मिलता है.’’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Rahul gandhi, Sanjay raut, Shiv senaFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 16:47 IST