ढूंढे नहीं मिल रही IAS पूजा खेडकर गिरफ्तारी से बचने के लिए चलेगी ये आखिरी चाल
ढूंढे नहीं मिल रही IAS पूजा खेडकर गिरफ्तारी से बचने के लिए चलेगी ये आखिरी चाल
IAS Puja Khedkar News: आईएएस पूजा खेडकर मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. पुणे के कलेक्टर पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पूजा खेडकर पुणे पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराने नहीं पहुंची. वाशिम से पुणे पहुंचीं पूजा खेडकर का फोन भी लगातार बंद आ रहा है. इस बीच सवाल यह भी है कि आखिर पूजा खेडकर कहां गायब हो गई हैं.
पुणे. विवादित ट्रेनी आईएएस (IAS) पूजा खेडकर मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. पुणे के कलेक्टर के ऊपर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पूजा खेडकर पुणे पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराने नहीं पहुंची. वाशिम से पुणे पहुंचीं पूजा खेडकर का फोन भी लगातार बंद आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक, पूजा खेडकर को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी किए जाने का अंदेशा हो चुका है. इसलिए वो कोर्ट से पहले अग्रिम जमानत लेने की कोशिश करेंगी और फिर अपना बयान दर्ज कराने जा सकती हैं. इस बीच सवाल यह भी है कि आखिर पूजा खेडकर कहां गायब हो गई हैं.
उधर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने पूजा खेडकर के खिलाफ कार्रवाई शुरू की कर दी है. दरअसल पूजा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने गलत नाम, माता-पिता का नाम, सिग्नेचर, ईमेल, मोबाइल नंबर और पता बदलकर अपनी फर्जी पहचान बनाई और इसी के सहारे UPSC में कम नंबर के बावजूद IAS रैंक हासिल की. इसके साथ ही सिविल सेवा में उसकी उम्मीदवारी को रद्द करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
यह भी पढ़ें- ट्रेनी आईएएस ऑफिसर की चालबाजी, 3 साल में हासिल किए 3 दिव्यांग सर्टिफिकेट
यूपीएसी ने वाशिम की सहायक कलेक्टर पूजा खेडकर की ट्रेनिंग पर पहले ही रोक लगा दी थी. उन्हें फील्ड पोस्टिंग से हटाकर मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है. वहीं पूजा खेडकर ने मीडिया के सामने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि वो जांच में पूरा सहयोग करेंगी और जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसे वो स्वीकार करेंगी.
यह भी पढ़ें- कौन हैं वैभव कोकट? जिसने IAS पूजा खेडकर की खोल दी पोल पट्टी, पढ़ें इनसाइड स्टोरी
उधर पुणे जिले की एक अदालत ने जमीन के झगड़े में बंदूक लेकर कुछ किसानों को धमकाने के आरोप में ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर की पुलिस हिरासत शनिवार को 22 जुलाई तक बढ़ा दी है. पुलिस ने पूजा के माता-पिता मनोरमा और दिलीप खेडकर के अलावा चार अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
वर्ष 2023 का एक वीडियो हाल में सामने आया था, जिसमें मनोरमा पुणे के मुलशी तहसील के धडवाली गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों को बंदूक दिखाकर कथित तौर पर धमकाती नजर आ रही थीं.
मनोरमा को गुरुवार को रायगढ़ जिले के महाड के पास हिरकणीवाडी गांव में एक लॉज से पकड़ा गया था, जहां वह छिपी हुई थी. उधर पुणे की एक सेशन कोर्ट ने पूजा के पिता दिलीप खेडकर को 25 जुलाई तक गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था.
Tags: IAS exam, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 07:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed