LIVE: पुणे पोर्शे केस का कातिल बालिग या नाबालिग कुछ देर में हो जाएगा फैसला

Pune Porsche Car Accident: पुणे के पोर्शे हिट एंड रन केस में आज का दिन काफी अहम है. पोर्शे कांड के कातिल को बालिग माना जाए या नाबालिग, इस पर फैसला होना है. जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड बुधवार दोपहर 12.30 बजे यह तय करेगा कि केस में आरोपी को बालिग माना जाए या नाबालिग.

LIVE: पुणे पोर्शे केस का कातिल बालिग या नाबालिग कुछ देर में हो जाएगा फैसला
पुणे: पुणे के पोर्शे हिट एंड रन केस में आज का दिन काफी अहम है. पोर्शे कांड के कातिल को बालिग माना जाए या नाबालिग, इस पर फैसला होना है. जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड बुधवार दोपहर 12.30 बजे यह तय करेगा कि केस में आरोपी को बालिग माना जाए या नाबालिग. इससे पहले बोर्ड ने उसे नाबालिग माना था. जुवेनाइल बोर्ड ने उसे निबंध लिखने और ट्रैफिक नियमों को 15 दिनों तक पढ़ने का आदेश देकर जमानत दी थी. वहीं, इस मामले में आरोपी के पिता विवेक अग्रवाल की आज कोर्ट में पेशी है. पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया था. दरअसल, शनिवार-रविवार की आधी रात को आरोपी ने शराब के नशे में अपनी पोर्शे कार से मोटरसाइकिल सवारों को रौंद दिया था, जिसमें दो इंजीनियरों की मौत हो गई थी. Pune Porsche Accident News LIVE: पढ़ें सभी लेटेस्ट अपडेट -आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट लेकर पुलिस पहुंच चुकी है. -नाबालिग आरोपी का केस जहां लोकल पुलिस देख रही है, वहीं आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल के केस की जांच पुणे क्राइम ब्रांच कर रही है. –आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल के पास 600-700 करोड़ की प्रॉपर्टी है. -कुछ देर में आरोपी पर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड का फैसला आएगा. -आरोपी के पिता को क्राइम ब्रांच आज कोर्ट में पेश करेगी. मृतकों के पैरेंट्स ने की सजा की मांग इस बीच पुणे पोर्शे कांड में जान गंवाने वालों के पैरेंट्स ने आरोपी लड़के के साथ-साथ उसके माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया है. मृतकों के पैरेंट्स कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा की तब मौत हुई थी, जब वह पुणे में मोटरसाइकिल से जा रहे थे. तभी पोर्शे वाले रईसजादे ने उन्हें रौंद दिया था. अश्विनी मध्य प्रदेश के जबलपुर की थे, जबकि अनीश राज्य के उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के थे. दोनों पबों पर भी एक्शन वहीं, महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने उन दोनों पबों को सील कर दिया, जहां 17 वर्षीय आरोपी को शराब परोसी गई थी. पुलिस ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने दोनों पब में शराब पी थी. जिला आयुक्तालय के आदेश के बाद कोजी रेस्तरां और होटल ब्लैक क्लब को सील कर दिया गया है. पुणे के कल्याणी नगर में आरोपी ने नशे की हालत में अपनी पोर्श कार से दोनों को कुचला था. आरोपी ने जिस लक्जरी पोर्श कार से दो लोगों की हत्या की, उस कार का स्थायी पंजीकरण मार्च से ही नहीं हुआ था. पोर्श कार के लिए आरोपी के पिता ने 1,758 रुपये के शुल्क का भुगतान नहीं किया था. पिता की आज कोर्ट में पेशी पुणे पुलिस ने मंगलवार को आरोपी के पिता को छत्रपति संभाजीनगर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच के अफसरों जाने-माने रियल एस्टेट कारोबारी नाबालिग के पिता विवेक अग्रवाल को पुणे से लगभग 250 किलोमीटर दूर छत्रपति संभाजीनगर में गिरफ्तार किया. आज उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. इतना ही नहीं, होटल ब्लैक क्लब के कर्मचारियों में से एक जयेश बोनकर को भी गिरफ्तार किया गया है, जहां लड़के को शराब परोसी गई थी. इससे पहले, पुलिस ने मामले के सिलसिले में तीन अन्य आरोपियों- अलग-अलग रेस्तरां के दो प्रबंधकों और एक मालिक को गिरफ्तार किया था. Tags: Maharashtra News, Pune news, Pune policeFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 12:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed