NIA की कार्रवाई से PFI में बौखलाहटः केरल बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने की हिंसा HC ने लिया संज्ञान
NIA की कार्रवाई से PFI में बौखलाहटः केरल बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने की हिंसा HC ने लिया संज्ञान
केरल के विभिन्न हिस्सों में हिंसा की घटनाएं सामने आईं हैं. तिरुवनंतपुरम और कोयट्टम में PFI कार्यकर्ताओं ने सरकारी बसों और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. पुलिस के मुताबिक कोल्लम में मोटर साइकिल सवार PFI कार्यकर्ताओं ने 2 पुलिसकर्मियों पर हमला किया. प्रदर्शन को देखते हुए राज्य सरकार ने शहरों में पुलिस बलों की अतिरिक्त तैनाती की है.
हाइलाइट्सतिरुवनंतपुरम और कोयट्टम में PFI कार्यकर्ताओं ने सरकारी बसों-गाड़ियों में तोड़फोड़ कीदेश के 15 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 93 ठिकानों पर NIA ने की थी छापेमारीपॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की ओर से राज्यव्यापी बंद बुलाने का....केरल HC ने संज्ञान लिया
नई दिल्लीः देश के 15 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 93 ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की छापेमारी के एक दिन बाद शुक्रवार को PFI ने केरल बंद का आह्वान किया. इस दौरान केरल के विभिन्न हिस्सों में हिंसा की घटनाएं सामने आईं हैं. तिरुवनंतपुरम और कोयट्टम में PFI कार्यकर्ताओं ने सरकारी बसों और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. पुलिस के मुताबिक कोल्लम में मोटर साइकिल सवार PFI कार्यकर्ताओं ने 2 पुलिसकर्मियों पर हमला किया. प्रदर्शन को देखते हुए राज्य सरकार ने शहरों में पुलिस बलों की अतिरिक्त तैनाती की है.पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नेताओं की ओर से राज्यव्यापी बंद बुलाने का केरल हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. केरल उच्च न्यायालय ने कहा है कि बिना अनुमति बंद नहीं बुलाया जा सकता, गिरफ्तारियों के बाद ऐसा प्रदर्शन ठीक नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Kerala, NIA, PFIFIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 12:33 IST