उल्टी आती है सबसे खराब विभाग अजित पवार पर क्यों इतने अटैक कर रही शिवसेना
उल्टी आती है सबसे खराब विभाग अजित पवार पर क्यों इतने अटैक कर रही शिवसेना
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले महायुति सरकार के घटकों दलों के बीच तल्खी बढ़ती दिख रही है. सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता लगातार ही डिप्टी सीएम अजित पवार पर हमला कर रहे हैं. उधर बीजेपी के भीतर भी अजित पवार के खिलाफ असंतोष की आवाज़ें उठ रही हैं.
मुंबई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच महायुति सरकार के घटकों दलों के बीच तल्खी बढ़ती दिख रही है. सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता लगातार ही डिप्टी सीएम अजित पवार पर हमलावर दिख रहे हैं. कुछ दिनों पहले राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कहा कि उन्हें अजित पवार के बगल में बैठने पर उल्टी आती है. वहीं अब राज्य के जल आपूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल ने शुक्रवार को पवार के नेतृत्व वाले वित्त विभाग को ‘सबसे बेकार विभाग’ करार दिया है.
जलगांव में एक समारोह को संबोधित करते हुए पाटिल ने कहा, ‘वित्त विभाग सरकार का सबसे बेकार विभाग है. मैंने विभाग को एक फाइल भेजी थी, और इसे 10 बार वापस कर दिया गया. बस निगेटिव कमेंट दिए गए. लेकिन मैंने हार नहीं मानी और लगातार फॉलोअप करता रहा.’ अपने जुझारू और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाने वाले गुलाबराव पाटिल ने हालांकि बाद में कहा कि कैबिनेट के भीतर कोई मतभेद नहीं हैं.
अजित पवार पर क्यों हमलावर शिवसेना नेता?
शिवसेना नेताओं को अजित पवार के नेतृत्व वाली वित्त विभाग से पुरानी शिकायत रही है. इससे पहले उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में भी यह विभाग अजित पवार के पास था. एकनाथ शिंदे ने जब महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराया था, तो उनकी मुख्य शिकायतों में से एक यह थी कि शिवसेना के नेतृत्व वाले विभागों को वित्त विभाग ने फंड नहीं दिया जा रहा था.
इससे पहले शिंदे सरकार में सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने पिछले हफ्ते अजित पवार पर प्रहार करते हुए विवादित बयान दिया था. सावंत ने कहा था, ‘मैंने अपने पूरे जीवन में कांग्रेस और एनसीपी का विरोध किया है. मैं कैबिनेट में उनके (अजित पवार के) बगल में बैठता हूं, लेकिन बाहर आने के बाद मुझे उल्टी आती है.’
उधर बीजेपी के भीतर भी अजित पवार के खिलाफ असंतोष की आवाज़ें उठ रही हैं. पार्टी के कई लोगों को लगता है कि उन्हें महायुति गठबंधन में लाने से उन्हें लोकसभा चुनावों में सीटों का नुकसान हुआ. पिछले महीने, आरएसएस से जुड़े मराठी साप्ताहिक विवेक में प्रकाशित एक रिपोर्ट में लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के लिए अजित पवार के साथ गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया गया था.
Tags: Ajit Pawar, Eknath Shinde, Maharashtra PoliticsFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 08:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed