पतला-दुबला शहजाद कैसे चढ़ा 12वीं मंजिल सैफ पर कैसे पड़ गया भारी चल गया पता

Saif Ali Khan Latest Update: सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच के रफ्तार पकड़ने के साथ कई नए खुलासे हो रहे हैं. लोगों के मन में एक सवाल तो यहीं उठ रहा था कि पतला-दुबला सा दिखने वाला शहजाद आखिर 12वीं मंजिल पर मौजूद सैफ के फ्लैट तक कैसे पहुंचा. फिर वहां हट्टे-कट्टे सैफ पर कैसे हावी हो गया? पुलिस की जांच में अब इसका भी जवाब मिल गया है.

पतला-दुबला शहजाद कैसे चढ़ा 12वीं मंजिल सैफ पर कैसे पड़ गया भारी चल गया पता