इधर लड़ते रहे फडणवीस और शिंदे उधर बैठे-बैठे बाजी मार गए पवार डबल खुशी जानिए

Maharashtra News: महाराष्ट्र में पोर्टफोलियो को लेकर अब खींचतान खत्म होती दिख रही है. महायुति में पोर्टफोलियो को लेकर नया फॉर्मूला सामने आया है. सूत्रों का कहना है कि भाजपा 20 तो शिवसेना 10 और एनसीपी 10 मंत्री बना सकती है. अजित पवार और शिंदे का कद बराबर ही रहेगा.

इधर लड़ते रहे फडणवीस और शिंदे उधर बैठे-बैठे बाजी मार गए पवार डबल खुशी जानिए
मुंबई: महाराष्ट्र में मंत्रालय बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ होती दिख रही है. लंबी खींचतान के बाद महायुति में पोर्टफोलियो को लेकर बात बन गई है. सूत्रों की मानें तो महायुति ने पोर्टफोलियो को लेकर एक नया फॉर्मूला फाइनल कर लिया है. इसके तहत भाजपा कोटे से 20 मंत्री बनेंगे, जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी को बराबर-बराबर मंत्री पद मिलेंगे. महायुति में पहले सीएम पोस्ट को लेकर तकरार दिखी. यह खींचतान भाजपा और शिवेसना के बीच थी. अब पोर्टफोलियो को लेकर भी तकरार है. और यह भी भाजपा और शिवसेना के बीच ही. देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच होम मिनिस्ट्री को लेकर ही पेच फंसा था. हालांकि, इन सबके बीच में अजित पवार चुपचाप सबकुछ देखते रहे. उन्हें बैठे-बिठाए और बगैर तकरार के ही दो-दो खुशी मिल गई. सबसे पहले महायुति में पोर्टफोलियो को लेकर जो नया फॉर्मूला तय हुआ, उसे जान लेते हैं. सूत्रों की मानें तो महायुति में पोर्टफोलियो को लेकर तीनों नेताओं देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने नया फॉर्मूला बनाया है. यह फॉर्मूला है- 20-10-10. इस नए फॉर्मूले के तहत भाजपा 20 पोर्टफोलियो अपने पास रखेगी. जबकि शिवसेना के खाते से 10 मंत्री बनेंगे. यही संख्या अजित पवार के लिए भी है. यानी अजित खेमे से भी 10 ही लोग मंत्री बनेंगे. इसका मतलब है कि महायुति सरकार में इस बार शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी से बराबर मंत्री रहेंगे. पिछली बार भी शिवसेना के पास एनसीपी से एक अधिक मंत्री थे. अजित पवार को डबल खुशी कैसे अब सवाल है कि नए फॉर्मूले से अजित पवार को खुशी कैसे मिलेगी. तो इसकी वजह जानने लायक है. अभी तक शिंदे की शिवसेना न केवल होम मिनिस्ट्री की मांग कर रही थी, बल्कि अजित पवार से अधिक पोर्टफोलियो मांग रही थी. अजित पवार की एनसीपी ने भी साफ-साफ कह दिया था कि उसे बराबर का हक चाहिए. उसे भी शिवसेना जितना ही कद चाहिए. अब अगर यह फॉर्मूला फाइनल है तो अजित पवार की एक तरह सी जीत ही हुई है. क्योंकि उन्हें शिंदे खेमे जितने ही मंत्री पद मिलने जा रहे हैं. अजित पवार के लिए एक और अच्छी बात है, वह है वित्त मंत्रालय. सूत्रों की मानें तो पोर्टफोलियो फॉर्मूला के तहत अजित पवार को वित्त मंत्रालय मिलेगा. अजित पवार को बैठे-बिठाए मिल जाएगा वित्त सूत्रों का कहना है कि बीजेपी अपने पुराने मंत्रियों को ही पोर्टफोलियो देगा. अजत पवार की एनसीपी भी अपने पुराने मंत्रियों पर ही ज्यादा भरोसा कर रही है. हालांकि, शिंदे वाली शिवसेना अपने नए लोगों को मंत्री बना सकता है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी गृह मंत्रालय अपने पास ही रखेगी. एकनाथ शिंदे की मांग भाजपा नहीं मानेगी. हालांकि, भाजपा ने होम मिनिस्ट्री के बदले एकनाथ शिंदे की शिवसेना को दो अहम मंत्रालय दिए हैं. PWD और UD यानी अर्बन डेवलपमेंट विभाग शिंदे कैंप को जा सकते हैं. वित्त मंत्रालय अजीत पवार को फिर से मिल सकता है. दिलचस्प है कि देवेंद्र फडणवीस और शिंदे के बीच होम मिनिस्ट्री को लेकर ही लड़ाई थी. वित्त मंत्रालय अजित पवार को बगैर खींचतान के ही मिल गया. नंबर गेम से समझिए माना जा रहा है कि जल्द ही पोर्टफोलियो को लेकर आज और कल में आधिकारिक ऐलान हो सकता है. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. राज्य में कुल 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं. बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत का परचम लहराया है और सबसे बड़ी पार्टी बनी है. महायुति में दूसरे नंबर पर शिवसेना है, जिसने 57 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं एनसीपी ने 41 सीटें हासिल की हैं. दिलचस्प है कि शिवसेना से कम सीट होने के बाद भी अजित पवार को पोर्टफोलियो में शिवसेना जितना ही मंत्री पद मिलता दिख रहा है. शिंदे के नेतृत्व में जब महायुति की पिछली बार सरकार थी, तब तीनों दलों को मिलाकर कुल 29 मंत्री थे. इसमें सीएम और दो डिप्टी सीएम भी शामिल हैं. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल की क्षमता 43 है. पिछली बार पोर्टफोलियो का फॉर्मूला था- बीजेपी-शिवसेना के 10-10 और एनसीपी के 9 मंत्री. Tags: Ajit Pawar, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra NewsFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 11:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed