Haldwani: 2 साल बाद छात्र राजनीति में हलचल कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज में दिखने लगा चुनावी रंग

MB PG College Haldwani: आज के समय में प्रदेश की राजनीति में कई ऐसे बड़े नेता हैं, जिन्होंने छात्र राजनीति से अपने करियर की नींव रखी और मुकाम हासिल किया. उन नेताओं से छात्र नेता काफी प्रभावित होते हैं.

Haldwani: 2 साल बाद छात्र राजनीति में हलचल कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज में दिखने लगा चुनावी रंग
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्थित एमबीपीजी कॉलेज (MBPG College Haldwani) को कुमाऊं मंडल का सबसे बड़ा कॉलेज कहा जाता है. कॉलेज में दो साल बाद छात्रसंघ चुनाव की सुगबुगाहट देखने को मिल रही है. छात्र नेता तैयारियों में जुट गए हैं. कॉलेज के बाहर का हिस्सा पोस्टर, बैनर और होर्डिंग से भरा नजर आ रहा है. भावी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस साल छात्रसंघ के चुनाव जरूर होंगे, इसलिए वे अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. उत्तराखंड में कोरोना की वजह से दो साल से छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए हैं. कॉलेज के बाहर छात्र नेताओं के पोस्टर, बैनर, होर्डिंग नजर तो आ रहे हैं, लेकिन शासन की ओर से अभी तक चुनाव को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए, तो अब छात्रसंघ चुनाव की हलचल भी तेज हो गई है. कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में चुनाव का माहौल कुछ अलग ही होता है. छात्र नेता दावे के साथ कह रहे हैं कि इस साल कॉलेज में चुनाव जरूर होंगे. जब राज्य में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं, तो छात्रसंघ चुनाव भी कराए जा सकते हैं. गौरतलब है कि छात्रसंघ का चुनाव हर नेता के लिए राजनीतिक करियर की शुरुआत होती है. आज के समय में प्रदेश की राजनीति में कई ऐसे बड़े नेता हैं, जिन्होंने छात्र राजनीति से अपने करियर की नींव रखी और मुकाम हासिल किया. उन नेताओं से छात्र नेता काफी प्रभावित होते हैं. एमबीपीजी कॉलेज के छात्र तो चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन प्राचार्य डॉ नरेंद्र सिंह बनकोटी का इस बारे में कहना है कि शासन से इस संबंध में अभी कोई निर्देश नहीं आए हैं और निर्देश के बाद ही चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Haldwani newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 17:35 IST