महाराष्ट्र में अब मंत्रिमंडल को लेकर अटकलें शुरू BJP के पाले में जा सकते हैं कई अहम मंत्रालय पढ़ें पूरी रिपोर्ट

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं. इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार शाम को नई सरकार चलाने के लिए मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा की.

महाराष्ट्र में अब मंत्रिमंडल को लेकर अटकलें शुरू BJP के पाले में जा सकते हैं कई अहम मंत्रालय पढ़ें पूरी रिपोर्ट
मुंबई. महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं. इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार शाम को नई सरकार चलाने के लिए मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा की. हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार तक विभागों का आवंटन तय किया जा सकता है. क्योंकि दोनों नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आलाकमान से मिलने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. भाजपा के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि अंतिम निर्णय पार्टी नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा, लेकिन एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट को 14 मंत्रालयों की पेशकश की गई है और बाकी 28 विभाग भाजपा के पास होंगे. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बगावत के वक्त साथ देने वाले निर्दलीय विधायकों और छोटे दलों को एकनाथ शिंदे अपने में समायोजित करना चाहते थे. एकनाथ शिंदे के गुट के एक नेता ने बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामने समस्या यह है कि कुल 40 विधायकों में से नौ पिछली महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार में मंत्री थे और इस तरह वह नई सरकार में अधिक से अधिक विधायकों को समायोजित करने के लिए अधिक विभागों पर जोर दे रहे हैं. ऐसे संकेत हैं कि भाजपा द्वारा गृह, वित्त, राजस्व, सहयोग और विपणन, सार्वजनिक स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और ग्रामीण विकास जैसे विभागों पर दावा करने की संभावना है. जबकि शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को शहरी विकास, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन और स्कूली शिक्षा विभाग मिल सकते हैं. इस बीच राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस और शिवसेना 17 जुलाई को बैठक कर सकती है. वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के भी 14 जुलाई को महाराष्ट्र का दौरा करने और सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों से मिलने की संभावना है. बता दें कि 30 जून को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, शिंदे और फडणवीस ने 4 जुलाई को विश्वास मत आसानी से हासिल कर लिया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, MaharashtraFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 08:33 IST