फडणवीस सरकार की उल्‍टी चाल चुपके से खजाना भरने का कर लिया जुगाड़

Maharashtra Budget News: महाराष्‍ट्र के फाइनेंस मिनिस्‍टर अजित पवार ने सोमवार 10 मार्च को प्रदेश का बजट पेश किया. बजट में कल्‍याणकारी योजनाओं के लिए हजारों करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. वहीं, खजाना भरने की भी व्‍यवस्‍था की गई है.

फडणवीस सरकार की उल्‍टी चाल चुपके से खजाना भरने का कर लिया जुगाड़