कोलाबा जैसा सेफ लैंडिंग स्पॉट बन सकती है ये दरगाह फडणवीस का ऑर्डर- हटाओ इसे
Mumbai Latest News: सीएम देवेंद्र फडणवीस साल 2008 में हुए मुंबई हमलों के बाद इस तरह की संभावित घटनाओं को लेकर सजग हैं. कोलाबा जैसा लैंडिंग हॉट-स्पॉट बनती दिख रही एक अवैध दरगाह को सीएम ने मई 2025 तक ध्वस्त करने का आदेश जारी किया है.
