औरंगजेब अच्छा शासक बोलकर फंसे अबू आजमी पहुंचे HC बोले- FIR रद्द कर दो
अबू आजमी औरंगजेब को अच्छा शासक बताकर विवाद में फंस गए थे. इसे लेकर महाराष्ट्र की राजनीति भी गरमा गई थी. उनके ऊपर दो मुकदमे दर्ज किए गए. अब इन्हीं मुकदमों को रद्द कराने के मकसद से अबू आजमी ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है.
