महाराष्ट्र: अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही समान नाम वाले व्यक्तियों के शवों की हुई अदला-बदली जानें सच्चाई

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक नाम और लगभग समान आयु के दो लोगों के शवों की अदला-बदली होने का मामला सामने आया है. हालांकि अंतिम संस्कार से पहले दोनों व्यक्तियों के परिवारों ने उनकी मूंछों में फर्क पाया और फिर शवों को एक दूसरे से बदला गया.

महाराष्ट्र: अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही समान नाम वाले व्यक्तियों के शवों की हुई अदला-बदली जानें सच्चाई
हाइलाइट्समहाराष्ट्र में एक नाम और लगभग समान आयु के दो शवों की अदला-बदली हो गई. हालांकि समय रहते परिजनों ने मूंछों से गलत शव को पहचान लिया था. वहीं अस्पताल ने कहा कि परिजनों की शिनाख्ती पर ही उन्हें शव सौंपा गया था. मुंबई. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग में दो व्यक्तियों के शवों की हुई अदला-बदली  होने का मामला सामने आया है. हालांकि अंतिम संस्कार से पहले दोनों व्यक्तियों के परिवारों ने उनकी मूंछों में फर्क पाया और फिर शवों को एक दूसरे से बदला गया. अलीबाग तहसील के पेजारी गांव के निवासी रमाकांत पाटिल (62) की एमजीएम अस्पताल में रक्तचाप और मधुमेह के कारण मौत हो गई थी, वहीं उसी अस्पताल में पनवेल तहसील के दहिवली गांव के रहने वाले राम पाटिल (66) की गुर्दे और यकृत संबंधी रोग के कारण मौत हो गई थी. शवों की अदला-बदली  शायद उनके समान नाम और लगभग समान उम्र के होने के कारण हुई.  मृतकों में से एक के रिश्तेदार ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘दाह संस्कार से ठीक पहले रमाकांत पाटिल के रिश्तेदारों ने महसूस किया कि मृतक की मूंछें अलग थीं. अस्पताल से संपर्क किया गया, लेकिन वहां के कर्मचारियों ने किसी भी गड़बड़ी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया.’  रामक पाटिल के परिवार को भी लगा कि कुछ गड़बड़ है और दोनों के रिश्तेदार एमजीएम अस्पताल पहुंचे. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने शवों की अदला-बदली की व्यवस्था की.  इस बीच, अस्पताल प्रबंधन ने एक बयान में अपना बचाव किया और कहा कि दोनों परिवारों ने शवों को स्वीकार करने से पहले उन्हें देखा था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Dead body, Maharashtra NewsFIRST PUBLISHED : September 29, 2022, 19:50 IST