छपरा में दो गुटों के बीच चाकूबाजी सांसद रूडी के 3 समर्थक सहित 6 लोग घायल
छपरा में दो गुटों के बीच चाकूबाजी सांसद रूडी के 3 समर्थक सहित 6 लोग घायल
Chhapra News: छपरा में उस समय टेंशन का माहौल हो गया जब सांसद राजीव प्रताप रूडी के तीन समर्थक सहित 6 लोग चाकूबाजी की घटना में घायल हो गए. हालांकि, इस मामले में पुलिस एक्टिव है और लोगों से अपील कर रही है कि किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें. पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है.
हाइलाइट्स छपरा के मढ़ौरा में दो गुटों के बीच चाकूबाजी में 6 लोग घायल. सांसद राजीव प्रताप रूडी के 3 समर्थक भी चाकूबाजी में घायल. छपरा एसपी आशीष की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील.
छपरा. सारण जिले के मढ़ौरा में आपसी रंजिश में दो गुटों के बीच जमकर चाकूबाजी की घटना में 6 लोग जख्मी हो गए हैं. इसमें सांसद राजीव प्रताप रूडी के तीन समर्थक भी शामिल हैं. बताया जा रहा है की पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर कर्णपुरा गांव में पंचायत के दौरान ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इसी दौरान एक पक्ष द्वारा चाकू से हमला किया गया जिसमें तीन लोग घायल हो गए, इनको अस्पताल के ले जाने के क्रम में मढौरा के पास भी दोबारा मारपीट हो गई. इस घटना में दोनों पक्षों की तरफ से तीन तीन लोग हिरासत में लिए गए हैं.
जख्मी में एक पक्ष से विजय तिवारी, अजय तिवारी, हरे राम तिवारी, मुन्ना तिवारी, निकू तिवारी एवं राजा तिवारी शामिल है, जबकि दूसरे पक्ष से सत्येंद्र राय, रामदास राय, आनंद कुमार और गोपाल कुमार जख्मी हुए हैं. हालांकि, पुलिस कार्रवाई में पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन-तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल गंभीर रूप से जख्मी सभी का उपचार छपरा अस्पताल में चल रहा है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि करीब तीन चार माह पहले मढौरा थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में चंद्रमा राय के घर से उनकी पत्नी के आभूषण चोरे हो गये थे. इसी मामले में गांव के ही एक टेंपो चालक रोशन कुमार को शक के आधार पर पकड़ा गया था, लेकिन बीच बचाव के बाद मामला थाना तक नहीं जाने दिया गया था. इसी विवाद में आज पंचायती हो रही थी. इसी दौरान मामला आगे बढ़ गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.
यहां बता दें कि रौशन विजय तिवारी के यहां किराए पर रहता है. जिसको लेकर उसके पक्ष से विजय तिवारी थे. जहां आज पंचायती के दौरान देखते ही देखते चंद्रमा राय व सत्येंद्र राय का विजय तिवारी और अजय तिवारी से विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्ष में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे और देखते ही देखते एक पक्ष से 6 लोग तो दूसरे पक्ष से भी चार लोग जख्मी हो गए. हालांकि, त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने दोनों पक्ष से तीन-तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.
सदर अस्पताल में भर्ती विजय तिवारी ने बताया उनका पूरा परिवार राजीव प्रताप रूडी का समर्थक है. राजीव प्रताप रूडी इस बार चुनाव जीते हैं, इसके बाद गांव के यादव लोग आक्रोश में हैं और आए दिन किसी ने किसी बात पर लड़ाई करते हैं. इसी बात की खुन्नस में ही आज पंचायती के दौरान आनंद कुमार राय अपने अन्य सहयोगियों के साथ टूट पड़े और उनके भाई को चाकू से गोद दिया. यहां यह भी बता दें कि छपरा में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य राजद की उम्मीदवार थीं और चुनाव के दौरान यहां जातीय तनाव भी देखने को मिला था.
सांसद राजीव प्रताप रूडी के स्थानीय प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने इस घटना में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं, एसपी कुमार आशीष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा की स्थिति पूरी तरह से पुलिस के नियंत्रण में है किसी तरह की अफवाह पर लोग ध्यान ना दें.
FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 17:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed