UKSSSC Scam: क्या होगा ईमानदारी और मेहनत से सरकारी नौकरी की परीक्षा पास करने वाले युवाओं का भविष्य
UKSSSC Scam: क्या होगा ईमानदारी और मेहनत से सरकारी नौकरी की परीक्षा पास करने वाले युवाओं का भविष्य
UKSSSC Recruitment Scam: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई परीक्षाओं में तमाम घोटाले और गड़बड़ियां सामने आई हैं. इससे पूरे आयोग की कार्य करने की नीतियों पर सवाल खड़ा हो गया है.
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी
पिथौरागढ़. उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं को निष्पक्ष रूप से सरकारी नौकरी में भर्ती करने के मकसद से बनाए गए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC Scam in Uttarakhand) द्वारा कराई गई परीक्षाओं में तमाम घोटाले और गड़बड़ियां सामने आई हैं, जिससे पूरे आयोग की कार्य करने की नीतियों पर सवाल खड़ा कर दिया है. कहीं पेपर लीक तो कहीं अन्य घोटाला जिसको लेकर अभी तक 25 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लाखों रुपये लेकर इन भर्तियों के पेपर बेचे गए, जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने ऐसी परीक्षाएं निरस्त कर नए सिरे से कराए जाने की बात कही है. इसकासबसे ज्यादा असर उन युवाओं पर पड़ेगा, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इन परीक्षाओं को पास किया. परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी सहमे हुए हैं.
यूकेएसएसएससी में हुए इस घोटाले ने सभी को हैरत में डाल दिया है, जिससे प्रदेश में भ्रष्टाचार की चरम सीमा का अंदाजा लगाया जा सकता है. उत्तराखंड कांग्रेस के नेता महेंद्र सिंह लुंठी ने इसे बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा बताते हुए मौजूदा सरकार को भ्रष्ट सरकार बताया है.
बताते चलें कि उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटाले की जांच लगातार जारी है और हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. तमाम भर्तियों में गड़बड़ी सामने आ रही है जो कि ईमानदारी से परीक्षा पास किए अभ्यर्थियों के साथ धोखा है. उत्तराखंड में स्नातक स्तरीय परीक्षा, फॉरेस्ट गार्ड, सचिवालय सुरक्षा गार्ड, VDO/VPDO परीक्षा व लेक्चरर की परीक्षाओं में घोटाले सामने आए हैं. साथ ही तमाम अन्य संदिग्ध भर्तियों में भी विपक्षी नेता जांच की मांग कर रहे हैं.
पिथौरागढ़ जिले में परीक्षा पास किए अभ्यर्थियों से जब हमने बात की, तो उन्होंने मुख्यमंत्री से न्याय की उम्मीद मिलने की बात कही. उनका कहना है कि इसमें ईमानदारी से परीक्षा पास किए युवाओं का क्या कसूर है. अगर परीक्षाएं निरस्त होती हैं, तो उनकी मेहनत और समय दोनों बेकार जाएंगे. मुख्यमंत्री के आदेश हो जाने के बाद खुलकर सामने आने की बात भी उन्होंने कही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Pithoragarh newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 16:46 IST