Uttarakhand News: कहीं आपदा के संकेत तो नहीं ओम पर्वत की बर्फ पिघली
Himalayas losing their identity: उत्तराखंड में ओम पर्वत में अक्टूबर महीने में ही बर्फ पूरी तरह गल गई है. ये हाल उस ओम पर्वत का है जो साल भर बर्फ की सफेद चादर में लिपटा रहता था. जहां बर्फ के पिघल जाने से पवर्त की पहचान पर असर पड़ा है, वहीं लोग इसे खतरे की घंटी मान रहे हैं.
