Pithoragarh: धारचूला और मुनस्यारी तहसील के गांवों की बदलेगी किस्मत बनेगा कीवी उत्पादन का हब

Kiwi Fruit Benefits: पिथौरागढ़ अब कीवी उत्पादन के क्षेत्र के रूप में भी जाना जाएगा. उद्यान विभाग ने जिले की धारचूला और मुनस्यारी तहसीलों को कीवी उत्पादन का हब बनाने का निर्णय लिया है.

Pithoragarh: धारचूला और मुनस्यारी तहसील के गांवों की बदलेगी किस्मत बनेगा कीवी उत्पादन का हब
हिमांशू जोशी पिथौरागढ़. उत्तराखंड का पिथौरागढ़ जिला अब कीवी उत्पादन के क्षेत्र के रूप में भी जाना जाएगा. दरसअल बाजार में लगातार कीवी की बढ़ती मांग को देखते हुए उद्यान विभाग ने सीमांत जिले की धारचूला और मुनस्यारी तहसीलों को कीवी उत्पादन का हब बनाने का निर्णय लिया है. इन इलाकों में विभाग द्वारा ट्रायल के लिए पौधे लगाए गए थे, जिसका परिणाम सफल रहा है. अब विभाग इन क्षेत्रों में वृहद स्तर में कीवी का उत्पादन करने जा रहा है जिसका खाका तैयार किया गया है. सीमांत जिले पिथौरागढ़ में कीवी उत्पादन के लिए अनुकूल मौसम है, यहां पांच हजार फीट से अधिक की ऊंचाई वाले गांवों में कीवी उत्पादन की अच्छी संभावनाएं हैं. उद्यान विभाग ने तीन वर्ष पूर्व छह हजार से अधिक ऊंचाई वाले कुछ गांवों में ट्रायल के लिए कीवी के पौध लगाए थे. इन पौधों से कीवी की अच्छी पैदावार हुई. वहीं, प्रथम चरण में धारचूला और मुनस्यारी तहसील में छह हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर बसे गांवों में कीवी के पौध लगाए जायेंगे. इसके लिए विभाग ने पौध मंगाने का कार्य शुरू कर दिया है. उद्यान विभाग ग्रामीणों को कीवी के पौध उपलब्ध कराएगा. बता दें कि कोरोना संकट के बाद बाजार में कीवी की मांग काफी बढ़ी है. उद्यान विभाग ने कही ये बात पिथौरागढ़ के जिला उद्यान अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में कीवी उत्पादन को लेकर किए गए ट्रायल के नतीजे उत्साहजनक हैं. इसे देखते हुए जिले में छह हजार फीट की ऊंचाई पर बसे गांवों में कीवी का उत्पादन शुरू किया जा रहा है. इसके लिए पौध मंगाई गई हैं, जो जल्द ही ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जाएगी. कीवी के ये हैं फायदे कीवी में प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है,जो शरीर में चर्बी बढ़ने नहीं देता है. साथ ही कीवी के नियमित सेवन से शरीर का इम्यून सिस्टम फिट रहता है, जिससे शरीर को निरोग रहने में मदद मिलती है. इसके साथ ही ब्लड प्रेशर और आंखों की रोशनी भी कीवी के सेवन से बढ़ती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Pithoragarh newsFIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 14:06 IST