नैनीताल में क्रिकेट पिच बनाने के लिए क्यों होता है दीमक की खाई मिट्टी का इस्तेमाल

DSA Cricket Ground in Nainital:नैनीताल के मशहूर डीएसए मैदान में हर साल अक्टूबर से मई तक क्रिकेट के अलग-अलग टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं. इस वजह से यहां पिच बनाई जाती है. हालांकि पिच बनाने का तरीका एकदम अलग है.

नैनीताल में क्रिकेट पिच बनाने के लिए क्यों होता है दीमक की खाई मिट्टी का इस्तेमाल
हिमांशु जोशी नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल जिले के मशहूर डीएसए मैदान (DSA Ground Nainital) में 12 महीने अलग-अलग तरह की खेल प्रतियोगिताएं होती रहती हैं. यहां खेलने के लिए कई राज्यों से खिलाड़ी आते हैं. जबकि हर साल अक्टूबर से मई तक यहां क्रिकेट के अलग-अलग टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं. इन टूर्नामेंट से पहले यहां पिच बनाई जाती है. नैनीताल में काफी अलग तरह से पिच का निर्माण किया जाता है. नैनीताल का डीएसए मैदान यहां की ऐतिहासिक धरोहरों में शामिल है. मल्लीताल में स्थित यह मैदान अलग-अलग खेलों के लिए काफी प्रसिद्ध है. यह मैदान साल भर व्यस्त रहता है. हर साल यहां सर्दियों में क्रिकेट खेल का भी आयोजन होता है. इसके लिए यहां क्रिकेट पिच बनाई जाती है. DSA नैनीताल के क्रिकेट आयोजन सेक्रेटरी मनोज कुमार ने ‘न्यूज़ 18 लोकल’ से बात करते हुए बताया कि डीएसए मैदान पूरा बजरी का है और यहां घास का उगना संभव नहीं है. यह अनोखा मैदान है, जहां साल भर अलग-अलग गतिविधियां देखने को मिलती हैं, इसलिए क्रिकेट के लिए फील्ड के बीच में पिच बनाने के लिए हर साल खुदाई की जाती है. कुमार ने आगे कहा कि करीब एक से डेढ़ फीट खोदने के बाद इस मिट्टी के डेलों को तोड़कर उसकी छनाई की जाती है. इसके बाद इसमें तीन परत बिछाई जाती हैं. पहली परत में मोटी मिट्टी डाली जाती है, जिसमें धान का भूसा, लकड़ी का बुरादा, और पत्थर का कोयला शामिल होता है. दूसरी परत में बारीक मिट्टी बिछाई जाती है. आखिरी में दीमक की खाई हुई बारीक मिट्टी की परत बिछाई जाती है, जिससे इसकी मजबूती बनी रहे. इस तरह से यह क्रिकेट पिच तैयार होती है. इसके बाद खेलने के लिए इसमें ग्रीन मैट बिछाया जाता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Cricket new, Nainital newsFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 14:59 IST