Pahadi Haat: हल्द्वानी शहर में खुला पहाड़ी हाट सब्‍जी-दाल से लेकर सबकुछ मिलता है ऑर्गेनिक

Pahadi Haat in Haldwani: हल्द्वानी में पहाड़ी हाट आरटीओ रोड पर हनुमान मंदिर के पास खोला गया है. इस हाट में पहाड़ की सब्जियों से लेकर दालें और मसाले तक उपलब्ध हैं.

Pahadi Haat: हल्द्वानी शहर में खुला पहाड़ी हाट सब्‍जी-दाल से लेकर सबकुछ मिलता है ऑर्गेनिक
रिपोर्ट: पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. बदलती जीवनशैली में खुद को बीमारियों से बचाना किसी चुनौती से कम नहीं है. लोग अब निरोगी रहने के लिए खानपान के साथ-साथ अपने शरीर पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. कोरोना काल के बाद से ऑर्गेनिक फूड प्रोडक्ट्स की डिमांड काफी बढ़ी है. अगर ये उत्पाद पहाड़ के हों, तो क्या कहना. अल्मोड़ा जिले के रहने वाले दीप बेलवाल और उनकी पत्नी अनीता बेलवाल ने हल्द्वानी में पहाड़ी हाट (Pahadi Haat in Haldwani) की शुरुआत की है. उनके आउटलेट की खास बात यह है कि यहां सभी पहाड़ी उत्पाद ऑर्गेनिक हैं. सभी पहाड़ी उत्पादों को अल्मोड़ा से मंगाया जा रहा है क्योंकि दीप बेलवाल और उनकी पत्नी अल्मोड़ा जिले के ही रहने वाले हैं. हल्द्वानी में यह पहाड़ी हाट आरटीओ रोड पर हनुमान मंदिर के पास खोला गया है. इस हाट में पहाड़ की सब्जियों से लेकर पहाड़ की दालें और पहाड़ के मसाले तक उपलब्ध हैं. ऑर्गेनिक फूड प्रोडक्ट की बढ़ी डिमांड दीप बेलवाल ने बताया कि लोग अब ऑर्गेनिक उत्पाद मांगते हैं. खुद की सेहत का ध्यान रखने को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है. पहाड़ी हाट में हम पहाड़ के सभी उत्पादों को बेच रहे हैं. सभी जैविक उत्पाद सेहत के लिए काफी फायदेमंद हैं. वहीं उन्होंने जो स्वरोजगार शुरू किया है, उससे उन्हें अच्छी आमदनी भी हो रही है. पहाड़ के किसानों को भी फायदा दीप बेलवाल ने कहा कि पहाड़ी हाट की शुरुआत करने के साथ ही पहाड़ों में जो किसान खेती करते हैं, उनको भी इससे जोड़ा है. वह पहाड़ के किसानों से फल-सब्जियां और दालें खरीदकर हल्द्वानी लाते हैं. इससे किसानों को भी उनकी फसल के सही दाम मिल जाते हैं. पहाड़ी हाट में कौन-कौन सी दालें और सब्जियां मिलती हैं? पहाड़ी हाट में आपको पहाड़ी दालें जैसे- उड़द की दाल, भट और मसूर, राजमा, सोयाबीन मिल जाएगी. दीप बेलवाल अपने ग्राहकों को पहाड़ी सब्जी जैसे- गडेरी, पिनाऊ, गेठी, अदरक, मूली, रामकरेली, बैंगन, हरी सब्जियां और ऑर्गेनिक मसाले जैसे- मिर्च, हल्दी, धनिया के साथ-साथ लोगों को पहाड़ी फल माल्टा, संतरा, नींबू, अमरुद आदि भी उपलब्ध करा रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Haldwani news, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 16:17 IST