राजस्थान: बाड़मेर में मचा बवाल प्रदर्शनकारियों को कुचलने का प्रयास भीड़ ने फूंके डाले 2 वाहन

Violence in Barmer: पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बसे बाड़मेर जिले में मंगलवार को कुछ लोगों ने प्रदर्शन कर रही भीड़ को वाहनों से कुचलने का प्रयास किया. इससे वहां अफरातफरी मच गई. बाद में पथराव हुआ. भीड़ ने वहां दो वाहनों को आग लगा दी. पढ़ें क्या है पूरा मामला.

राजस्थान: बाड़मेर में मचा बवाल प्रदर्शनकारियों को कुचलने का प्रयास भीड़ ने फूंके डाले 2 वाहन
हाइलाइट्सबाड़मेर रिफाइनरी में भिड़े दो पक्षभीड़ पर गाड़ियां चढ़ाने का प्रयासहालात संभालने के लिए भारी पुलिस जाब्ता किया तैनात बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में आज जमकर उपद्रव (Nuisance) हो गया. यहां रिफाइनरी में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर चल रहे धरने-प्रदर्शन के दौरान ज्ञापन देने जा रहे प्रदर्शनकारियों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने गाड़ी से कुचलने (Crush) का प्रयास किया. इससे वहां अफरातफरी मच गई. इस हमले में वहां मौजूद तहसीलदार और पुलिस के अधिकारी भी बाल बाल बचे. गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके पर ही दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया. उसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए. जानकारी के अनुसार रिफाइनरी में एक पक्ष स्थानीय लोगों को रोजगार और स्थानीय लोगों के ही वाहन वहां काम पर लगाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहा था. इसी दरमियान उनका दूसरे पक्ष से विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से पहले पत्थरबाजी हुई. उसके बाद एक पक्ष के कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया. इससे वहां हड़कंप मच गया. पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी पहुंचे उसके बाद गुस्साई भीड़ दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया. मामले को बढ़ता देख बालोतरा और पचपदरा थाना पुलिस समेत उपखंड अधिकारी तथा अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस-प्रशासन ने भीड़ को खदेड़कर मामले को शांत करवाया. रिफाइनरी में गाड़ियां लगाने व स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से यह धरना प्रदर्शन चल रहा था. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है इसी मामले को मंगलवार को एक पक्ष ज्ञापन देने के लिए पहुंचा तो इस दौरान दूसरा पक्ष भी वहां पर पहुंच गया. उन्होंने गाड़ियां को वहां घुमाकर पहले पक्ष को डराने का प्रयास किया. इसको लेकर दोनों पक्षों में तनातनी हो गई थी. फिलहाल पुलिस एवं प्रशासन ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करवा दिया है. कानून व्यवस्था के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके पर मोर्चा संभाला रखा है. वह हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं. उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिला पिछले काफी समय से कानून-व्यवस्था के मामलों को लेकर चर्चा में बना हुआ है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Barmer news, Crime News, Fire, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 16:10 IST