हल्द्वानी में डेंगू का खतरा सुशीला तिवारी और बेस अस्पताल में बनाए गए खास वार्ड क्या हैं बीमारी से निपटने के इंतजा
हल्द्वानी में डेंगू का खतरा सुशीला तिवारी और बेस अस्पताल में बनाए गए खास वार्ड क्या हैं बीमारी से निपटने के इंतजा
Haldwani News: हल्द्वानी शहर में डेंगू-मलेरिया का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए डेंगू-मलेरिया के रोगियों के इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल और बेस अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाए गए हैं.
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर
हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में डेंगू-मलेरिया का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल और सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाए गए हैं. नैनीताल जिले की अगर बात करें तो जनपद में डेंगू के तीन मामले सामने आए हैं और मलेरिया का एक केस सामने आया है. मरीजों का इलाज चल रहा है.
देहरादून और हरिद्वार के बाद अब हल्द्वानी में भी डेंगू का खतरा बढ़ गया है. वहीं सुशीला तिवारी और बेस अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले संदिग्ध मरीजों की डेंगू जांच भी कराई जा रही है.
प्राइवेट अस्पतालों के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों को नैनीताल जिला स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को लेकर निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत बुखार के मरीजों की कोरोना के साथ डेंगू की जांच भी अनिवार्य कर दी गई है. वहीं जहां से भी डेंगू के केस मिल रहे हैं, उन इलाकों में खास निगरानी रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. हल्द्वानी नगर निगम भी शहर में डेंगू के खात्मे के लिए लगातार फॉगिंग करवा रहा है.
नैनीताल जिले की सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी के अनुसार, जनपद में अब तक डेंगू के तीन मरीज सामने आए हैं. वहीं मलेरिया का एक मरीज सामने आया है. सभी मरीजों को जरूरी चिकित्सा सुविधा दी गई है. जिन इलाकों से ये मरीज आए थे, वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को पड़ताल के लिए कहा गया. डेंगू-मलेरिया के रोगियों के इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल और बेस अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Dengue alert, Dengue fever, Haldwani news, MalariaFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 09:40 IST