रिपोर्ट- हिना आज़मी
देहरादून. उत्तराखंड की देहरादून के आरटीओ दफ्तर में अब फाइलों का डिजिटलीकरण शुरू हो गया है जिससे कर्मचारियों और आमजन का काम आसानी से होगा. वर्ल्ड बैंक की एक योजना के तहत ‘डेटासॉफ्ट कम्प्यूटर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कम्पनी ने फाइलों का डिजिटलीकरण शुरू कर दिया है.
आपको बता दें कि सम्भागीय परिवहन कार्यालय में इस डिजिटलीकरण से पुराने समय से धूल फांक रही फाइलों से कर्मचारियों का निजात मिलेगी. वहीं, सत्यापन आदि का काम आसानी से हो पाएगा.
आरटीओ कार्यालय आए नवनीत सिंह ने कहा कि आरटीओ में कामकाज डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रहा है. सभी काम अगर डिजिटल हो जाएंगे तो बिचौलियों से राहत मिलेगी. वहीं, आरटीओ की इस पहल से लोगों को भागदौड़ से निजात मिलेगी.
परिवहन अधिकारी दिनेश पथोई ने बताया कि संभागीय परिवहन कार्यालय में लगभग 10 लाख से ज्यादा पत्रावली हैं. ऐसे में जब कोई सत्यापन का काम आता है, तो मूल अभिलेखों को देखने की जरूरत पड़ती है. फाइलों का अंबार लगने के चलते यह काम काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन अब सभी फाइलों को डिजिटल कर दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Dehradun news, RTO, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 17:17 IST