Dehradun: घड़ी मकैनिक ने घर पर बना दिया म्यूजियम आपको देखने को मिलेंगी 150 साल पुरानी चीजें

Dehradun News: देहरादून के घड़ी मकैनिक मोहम्मद अफजाल के म्‍यूजियम में 150 साल पुरानी चीजें देखने को मिलती हैं. इसमें घड़ियां के अलावा पेंटिंग, पुराने फर्नीचर और ग्रामोफोन आदि शामिल हैं.

Dehradun: घड़ी मकैनिक ने घर पर बना दिया म्यूजियम आपको देखने को मिलेंगी 150 साल पुरानी चीजें
रिपोर्ट-हिना आजमी देहरादून. भारत में कई ऐतिहासिक म्यूजियम मौजूद हैं जिसमें पुरानी वस्तुओं को देखने के लिए लोग आते हैं. कई लोगों को पुरानी वस्तुओं का संग्रह करना पसंद होता है. ऐसे ही एक शख्स के बारे में हम आज आपको बताने वाले हैं. दरअसल मोहम्मद अफजाल को पुरानी वस्तुओं से ऐसी लगन लगी कि उन्‍हें इकट्ठा करना शुरू कर दिया और अपने ही घर पर म्यूजियम बना डाला. देहरादून के सहसपुर कस्बे में घड़ी ठीक करने वाले मकैनिक मोहम्मद अफजाल को बचपन से ही पुरानी चीजें इकट्ठे करने का शौक था. उन्होंने कई तरह की घड़ियां, पेंटिंग और ग्रामोफोन को संजोकर रखा है. दरअसल अफजाल घड़ी ठीक करने के लिए दूर-दूर जाया करते थे. इस दौरान उन्होंने पुरानी घड़ी इकट्ठा करना शुरू कर दीं. घड़ियों के साथ-साथ उन्होंने ग्रामोफोन,रेडियो, सजावटी सामान और पुराना फर्नीचर भी इकट्ठा करना शुरू कर दिया. इसके बाद अपने घर के एक कमरे को मिनी म्यूजियम में तब्दील कर दिया. मोहम्मद अफजाल के म्यूजियम में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा वर्ष पुरानी घड़ियां, ग्रामोफोन, रंग- बिरंगी पुरानी दर्जनों पेंटिंग, खूबसूरत सजावटी सामान, कांच के बर्तन और पुराने फर्नीचर देखने के लिए मिल जाएंगे. इनका रख-रखाव मोहम्मद अफजल खुद अपने खर्च से करते हैं. अगर घड़ियां चलना बंद कर देती हैं ,तो वह खुद इसकी मरम्मत कर लेते हैं. वहीं, अगर फर्नीचर टूट-फूट जाते हैं तो कारीगरों को बुलवाकर इन्हें ठीक करवाते हैं. कुल मिलाकर अपने शौकिया तौर पर किए गए इस काम को अब वह जिम्मेदारी के साथ कर रहे हैं और अपने सामान को संजोकर रख रहे हैं. मोहम्मद अफजल बताते हैं कि उन्होंने अपने इस म्यूजियम को बनाने की शुरुआत 45 साल पहले की थी. वह धीरे- धीरे पुरानी वस्तुओं को संजोते रहे और आज लोग उनके इस मिनी म्यूजियम के देखकर खुश होते हैं. उनका कहना है कि वह आने वाली पीढ़ी को ये सौगात के रूप में देना चाहते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dehradun news, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 14:52 IST