कपाट खुलने से पहले बद्री-केदार मंदिर समिति की जमकर हुई कमाई भर गया खजाना

आगामी दस मई को चारधाम यात्रा की शुरुआत से पहले ही 15 लाख से अधिक श्रद्धालु अपना पंजीकरण करा चुके हैं. 10 मई को केदारनाथ और 12 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलने जा रहे हैं. बद्री-केदार मंदिर समिति ने यात्रा शुरू होने से पहले ही कमाई करोड़ रुपये के पार जा चुकी है. आइये जानते हैं कैसे संभव हुआ...

कपाट खुलने से पहले बद्री-केदार मंदिर समिति की जमकर हुई कमाई भर गया खजाना
देहरादून. आगामी दस मई को चारधाम यात्रा की शुरुआत से पहले ही 15 लाख से अधिक श्रद्धालु अपना पंजीकरण करा चुके हैं और उत्तराखंड सरकार को उम्मीद है कि इस बार यात्रा अपने पिछले वर्ष के 56.31 लाख श्रद्धालुओं की आमद के रिकॉर्ड को तोड़ देगी. 10 मई को केदारनाथ और 12 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलने जा रहे हैं. बद्री-केदार मंदिर समिति की कमाई यात्रा शुरू होने से पहले ही करोड़ रुपये के पार जा चुकी है. दरअसल, इस समिति ने पहली बार ऑनलाइन पूजा की व्यवस्था की है. यात्रा से पहले ही ऑनलाइन पूजा के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है. बीते साल पूरी यात्रा में स्पेशल पूजा करवाने में मंदिर समिति की डेढ़ करोड़ रुपये की आमदानी हुई थी लेकिन इस साल ऑनलाइन से अभी तक 1 करोड़ 20 लाख रुपये की बुकिंग हो चुकी है. बद्रीनाथ धाम में स्पेशल पूजा के रेट महाभिषेक – 4700 रुपये अभिषेक – 4500 रुपये वेद पाठ- 2500 रुपये गीता पाठ – 2500 रुपये आरती के लिए- 201 से 601 रुपये तक श्रीमद्भागवत सप्त पाठ – 51 हजार रुपये केदारनाथ धाम में स्पेशल पूजा रेट रुद्राभिषेक- 7200 रुपये महाभिषेक -9500 रुपये लघुरुद्राभिषेक पूजा – 6100 रुपये षोडशोपचार पूजा – 5500 रुपये अष्टोपचार पूजा – 950 रुपये शाम की आरती- 2800 रुपये लगातार बढ़ रही आमदानी से समिति के लोगों में खुशी देखने को मिल रही है. ऑनलाइन पूजा व्यवस्था से जहां 7 दिनों में समिति की आमदानी एक करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है तो अब पूरे सीजन में ये आंकड़ा अधिक बढ़ने की उम्मीद है.. . FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 22:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed